ETV Bharat / state

हरिद्वार की सड़कों पर जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, वन-वे सिस्टम लागू - problem of jam in haridwar

अगर आप हरिद्वार आए हैं तो ऋषिकुल चौक से पोस्ट ऑफिस तक कई जगह जाम में फंसे होंगे. लोगों की इसी समस्या को समाप्त करने के लिए यातायात पुलिस ने शहर में नई ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कर दी है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:08 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में साल में करीब 9 माह यात्रियों की भरमार रहती है. जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती है. वैसे वैसे सड़कों पर ऑटो, ई-रिक्शा और विक्रम भी बढ़ जाते हैं, जिस कारण सड़कों पर जगह जगह जाम स्थानीय लोगों के साथ यात्री भी जाम में फंसे नजर आते हैं. लोगों की इस समस्या के लिए एक बार फिर पुलिस ने शहर के प्रमुख देवपुरा चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक जाने के लिए वनवे व्यवस्था लागू कर दी है. इस व्यवस्था के जहां स्थानीय लोग खुश हैं. तो वहीं टेंपो चालक इस नई व्यवस्था के बार रूट लंबा होने के कारण नाराज हैं.

अब क्या रहेगा रूट: यात्रियों को ढोने वाले ऑटो, ई-रिक्शा व टेंपो चालकों को अपने वाहन देवपुरा से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक ले जाने की अनुमति दी गई है. इस तिराहे से वाहन वापस नहीं लौट सकेंगे. अब वाहनों को गुजरावाला चौक, चंडी चौक, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक होते हुए देवपुरा चौक से वापस जाएंगे.

जगह-जगह लगाई बैरिकेडिंग: वन-वे व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के लिए जगह-जगह पुलिस को तो तैनात कर ही दिया गया है. साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है. पुलिस ने नए नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी शुरू किए हैं.

स्थानीय लोगों को राहत: स्थानीय दुकानदार जॉनी अरोड़ा का कहना है इस नई व्यवस्था से दुकानदारों को राहत मिलेगी. ये प्रशासन की अच्छी पहल है ऐसी व्यवस्था मेलों के दौरान होती थी. अब यात्रियों को नई व्यवस्था से लाभ मिलेगा. रेलवे स्टेशन पर एक ही गेट से आने जाने की व्यवस्था है, जिससे जाम लगता है रेलवे प्रशासन को दोनों गेट को खोलने की व्यवस्था करनी चाहिए.
पढे़ं- तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट से अधिक बर्फ, लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी

यूनियनों में रोष: इस नई व्यवस्था को लेकर ऑटो यूनियनों में रोष देखने को मिल रहा है. टैक्सी यूनियन के महामंत्री राज कुमार अरोड़ा का कहना है की ये वन-वे व्यवस्था शिवमूर्ति तक होनी चाहिए थी. यहां तक पहले ही डिवाइडर हैं. रेलवे की अव्यवस्थाओं के चलते यहां जाम लगता है. पुलिस को वाहन खड़े करने के लिए स्थान देना चाहिए और गलत जगह वाहन खड़ा करने वालों का चालान भी किया जाना चाहिए.

सीओ ट्रैफिक राकेश रावत का कहना है की शहर में वाहनों का दबाव काफी अधिक है, जिस कारण वन-वे व्यवस्था की गई है. अब देवपुरा से पोस्ट ऑफिस तिराहे की तरफ से जाने एवं गुजरावाल भवन होते हुए चंडीघाट शंकराचार्य चौक होते हुए देवपुरा चौक से घूमकर वापस जाएंगे.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में साल में करीब 9 माह यात्रियों की भरमार रहती है. जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती है. वैसे वैसे सड़कों पर ऑटो, ई-रिक्शा और विक्रम भी बढ़ जाते हैं, जिस कारण सड़कों पर जगह जगह जाम स्थानीय लोगों के साथ यात्री भी जाम में फंसे नजर आते हैं. लोगों की इस समस्या के लिए एक बार फिर पुलिस ने शहर के प्रमुख देवपुरा चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक जाने के लिए वनवे व्यवस्था लागू कर दी है. इस व्यवस्था के जहां स्थानीय लोग खुश हैं. तो वहीं टेंपो चालक इस नई व्यवस्था के बार रूट लंबा होने के कारण नाराज हैं.

अब क्या रहेगा रूट: यात्रियों को ढोने वाले ऑटो, ई-रिक्शा व टेंपो चालकों को अपने वाहन देवपुरा से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक ले जाने की अनुमति दी गई है. इस तिराहे से वाहन वापस नहीं लौट सकेंगे. अब वाहनों को गुजरावाला चौक, चंडी चौक, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक होते हुए देवपुरा चौक से वापस जाएंगे.

जगह-जगह लगाई बैरिकेडिंग: वन-वे व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के लिए जगह-जगह पुलिस को तो तैनात कर ही दिया गया है. साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है. पुलिस ने नए नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी शुरू किए हैं.

स्थानीय लोगों को राहत: स्थानीय दुकानदार जॉनी अरोड़ा का कहना है इस नई व्यवस्था से दुकानदारों को राहत मिलेगी. ये प्रशासन की अच्छी पहल है ऐसी व्यवस्था मेलों के दौरान होती थी. अब यात्रियों को नई व्यवस्था से लाभ मिलेगा. रेलवे स्टेशन पर एक ही गेट से आने जाने की व्यवस्था है, जिससे जाम लगता है रेलवे प्रशासन को दोनों गेट को खोलने की व्यवस्था करनी चाहिए.
पढे़ं- तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट से अधिक बर्फ, लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी

यूनियनों में रोष: इस नई व्यवस्था को लेकर ऑटो यूनियनों में रोष देखने को मिल रहा है. टैक्सी यूनियन के महामंत्री राज कुमार अरोड़ा का कहना है की ये वन-वे व्यवस्था शिवमूर्ति तक होनी चाहिए थी. यहां तक पहले ही डिवाइडर हैं. रेलवे की अव्यवस्थाओं के चलते यहां जाम लगता है. पुलिस को वाहन खड़े करने के लिए स्थान देना चाहिए और गलत जगह वाहन खड़ा करने वालों का चालान भी किया जाना चाहिए.

सीओ ट्रैफिक राकेश रावत का कहना है की शहर में वाहनों का दबाव काफी अधिक है, जिस कारण वन-वे व्यवस्था की गई है. अब देवपुरा से पोस्ट ऑफिस तिराहे की तरफ से जाने एवं गुजरावाल भवन होते हुए चंडीघाट शंकराचार्य चौक होते हुए देवपुरा चौक से घूमकर वापस जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.