रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग उसे रुड़की सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि पुरकाजी गांव मौजाहेड़ी निवासी चिंटू पुत्र नवल, अपनी बहन के यहां ढंडेरा गांव में रहता था, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले ही चिंटू अपने परिवार से मिलने गांव आया था. देर शाम को चिंटू और उसका बहनोई वापस ढंडेरा के लिए लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग-पोखरी मार्ग पर 900 मीटर लंबी सुरंग बनेगी, ₹248 करोड़ की मंजूरी
जैसे ही वे लोग मंडावली गांव के पास पहुंचे तो चिंटू का बहनोई किसी काम के लिए उतर गया. वहीं, चिंटू सड़क किनारे बाइक लगाकर खड़ा हो गया. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.