ETV Bharat / state

रात में गाय से टकराया बाइक सवार, पानी भरे खेत में जा गिरा, सुबह तक हो गई मौत

Road accident in laksar गांव महाराजपुर के निकट सत्संग भवन के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दीपक की टक्कर रात में गाय से हुई थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 4:01 PM IST

लक्सर: रायसी चौकी क्षेत्र के गांव महाराजपुर कला सत्संग भवन के पास खेत में शव मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान 25 वर्षीय आदित्य उर्फ दीपक निवासी डूंगरपुर के रूप में हुई.

मिली जानकारी के अनुसार दीपक रात्रि के समय अपनी मोटरसाइकिल से रायसी की ओर जा रहा था. जैसे ही वह महाराजपुर गांव के निकट सत्संग भवन के पास पहुंचा, तभी अंधेरा होने के कारण वह गाय से टकरा गया. टक्कर लगते ही वह सड़क किनारे खेत में भरे पानी में जा गिरा. सारी रात पानी में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई. सुबह होने पर ग्रामीणों ने उसे देखा तो लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर खाई में गिरने से बाल-बाल बची रोडवेज बस, 18 यात्रियों के लिए गार्डर बना देवदूत

चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट ने बताया कि एक शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई. आदित्य की मौत रात्रि के समय जानवर से टकराने से हुई है. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सुल्तान गेस्ट हाउस में कर्मचारी की करंट लगने से मौत, संविदा पर था तैनात

लक्सर: रायसी चौकी क्षेत्र के गांव महाराजपुर कला सत्संग भवन के पास खेत में शव मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान 25 वर्षीय आदित्य उर्फ दीपक निवासी डूंगरपुर के रूप में हुई.

मिली जानकारी के अनुसार दीपक रात्रि के समय अपनी मोटरसाइकिल से रायसी की ओर जा रहा था. जैसे ही वह महाराजपुर गांव के निकट सत्संग भवन के पास पहुंचा, तभी अंधेरा होने के कारण वह गाय से टकरा गया. टक्कर लगते ही वह सड़क किनारे खेत में भरे पानी में जा गिरा. सारी रात पानी में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई. सुबह होने पर ग्रामीणों ने उसे देखा तो लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे पर खाई में गिरने से बाल-बाल बची रोडवेज बस, 18 यात्रियों के लिए गार्डर बना देवदूत

चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट ने बताया कि एक शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई. आदित्य की मौत रात्रि के समय जानवर से टकराने से हुई है. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सुल्तान गेस्ट हाउस में कर्मचारी की करंट लगने से मौत, संविदा पर था तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.