ETV Bharat / state

लक्सर में बस-बाइक की टक्कर में एक की मौत, पौड़ी में भी सड़क हादसे का शिकार हुआ छात्र - टिहरी सड़क हादसे में छात्र की मौत

लक्सर में बस और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी बेटी घायल हो गई. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, टिहरी में भी बस सवार स्कूली छात्र का सिर पिकअप वाहन से टकराने से उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:21 PM IST

लक्सर: भूरनी मार्ग पर बारात की बस और बाइक की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बेटी घायल हो गई. घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया.

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने कहा लक्सर-भूरनी मार्ग पर डिग्री कॉलेज के पास बारात लेकर जा रही बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. हादसे में भूरनी निवासी व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.

वहीं, हादसे में बाइक पर पीछे बैठी मृतर की बेटी भी घायल हो गई. जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया. सीओ विवेक कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में दिनदहाड़े किडनैपिंग की कोशिश, बदमाशों ने बैंक्वट हॉल ओनर के बेटे को बनाया निशाना

वहीं, बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबौ के समीप स्कूल से लौटते समय एक छात्र की पिकअप वाहन से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र अपना सिर बस की खिड़की से बाहर निकला हुआ था, तभी अचानक सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उसका सिर से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि छात्र पास के ही जीआईसी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ता था. पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद कैलाश रावत (15 वर्ष) पुत्र ताजबर रावत एक बस में सवार होकर पौड़ी की तरफ अपने घर भटुंडा चोपड़ियू के लिए लौट रहा था. इस दौरान छात्र बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला हुआ था. जैसे ही बस पाबौ एसबीआई के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से छात्र का सिर जोर से टकराकर लहूलुहान हो गया.

आनन फानन में लोगों ने उसे समीप के पाबौ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची ने मृतक छात्र का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी प्रभारी पंवार ने कहा मृतक छात्र के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: भूरनी मार्ग पर बारात की बस और बाइक की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी बेटी घायल हो गई. घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया.

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने कहा लक्सर-भूरनी मार्ग पर डिग्री कॉलेज के पास बारात लेकर जा रही बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. हादसे में भूरनी निवासी व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.

वहीं, हादसे में बाइक पर पीछे बैठी मृतर की बेटी भी घायल हो गई. जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया. सीओ विवेक कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में दिनदहाड़े किडनैपिंग की कोशिश, बदमाशों ने बैंक्वट हॉल ओनर के बेटे को बनाया निशाना

वहीं, बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबौ के समीप स्कूल से लौटते समय एक छात्र की पिकअप वाहन से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र अपना सिर बस की खिड़की से बाहर निकला हुआ था, तभी अचानक सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उसका सिर से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि छात्र पास के ही जीआईसी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ता था. पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद कैलाश रावत (15 वर्ष) पुत्र ताजबर रावत एक बस में सवार होकर पौड़ी की तरफ अपने घर भटुंडा चोपड़ियू के लिए लौट रहा था. इस दौरान छात्र बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला हुआ था. जैसे ही बस पाबौ एसबीआई के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे पिकअप वाहन से छात्र का सिर जोर से टकराकर लहूलुहान हो गया.

आनन फानन में लोगों ने उसे समीप के पाबौ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची ने मृतक छात्र का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चौकी प्रभारी पंवार ने कहा मृतक छात्र के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.