रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से बाइक सवार दो सगे भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. उसे रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के क्राल्टी गांव निवासी शोएब (18) और वाजिद (24) भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोल्ली गांव में सैलून की दुकान चलाते हैं. रोजाना की तरह दोनों घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पढ़ें- मंत्री बनने की ख्वाहिश पड़ी भारी, कथित BJP नेताओं ने उद्योगपति से ठगे 30 लाख रुपए
पुलिस ने घायल वाजिद को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं शोएब के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे का शिकार हुए युवकों के परिजनों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है. क्योंकि दोनों युवक बेहद की गरीब परिवार से हैं और परिवार उन्हीं के ऊपर निर्भर थे.