लक्सर: हरिद्वार जनपद में लक्सर में एक युवक के साथ रकम दोगुनी करने की एवज में एक लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी युवक अजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे अनजान नंबर से फोन आया और कॉल करने वाले युवक ने रकम दोगुनी करने वाली स्कीम में उसका चयन होने की बात कही, जिससे वह फोनकर्ता के झांसे में आ गया.
पीड़ित अजीत सिंह ने बताया कि फोन कर्ता ने उसको एक खाता नंबर भेजा और कहा कि वह जितनी भी रकम इस खाते में जमा कराएगा. उसके 24 घंटे दोगुना अमाउंट उसके खाते में वापस आ जाएगा. इस पर अजीत ने दो बार में कुल 99,998 रुपये उसके बताए बैंक खाते में डाल दिए. जब 48 घंटे बाद भी रकम वापस नहीं आई तो अजीत ने उसी मोबाइल नंबर पर बात करने के लिए फोन किया लेकिन फोन बंद मिला, जिस पर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ.
पढे़ं- झूठी थी आत्महत्या की कहानी, प्रेमिका के 'सूटकेस मर्डर' के लिए बनाया था फुलप्रूफ प्लान
इसके बाद अजीत ने कोतवाली पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.