हरिद्वार: वन प्रभाग ने अपने कर्मचारियों को गुलदार और जंगली जानवरों को ट्रैंकुलाइज करने के लिए एक दिन का प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार वन विभाग कार्यालय में आयोजित किया. इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कर्मचारियों को ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि गुलदार को किस तरीके से ट्रैंकुलाइज कर नियंत्रित किया जा सकता है. ताकि गुलदार आबादी क्षेत्र का रुख न करे.
पिछले दिनों आबादी क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. ऐसे में अब विभाग ने अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिससे वह गुलदार को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रख सके. ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए वनकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चौबटिया-नागपानी-दिहोली सड़क मार्ग बनने पर विवाद जारी, सेना की फायरिंग रेंज है पास
वाइल्ड लाइफ डॉ. अमित ध्यानी ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य वन कर्मियों को इक्विपमेंट्स की जानकारी देना है. साथ ही ट्रैंकुलाइज गन को कैसे चलाया जाता है ये भी सब सिखाना है. जिससे वनकर्मी विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने में सक्षम हो सकें. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें विकट परिस्थितियों में सूझ-बूझ से काम करना भी सिखाया जा रहा है.
वहीं, वन प्रभाग अधिकारी अकाश वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में गुलदार द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई. जिसको देखते हुए वन विभाग की ओर से कई प्रयास किए गए हैं. फिलहाल, गुलदार को वन क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं, आबादी क्षेत्र में दूसरा लेपर्ड दिखाई देने के बाद वनकर्मियों को ट्रैंकुलाइज गन की ट्रेनिंग दी जा रही है.