लक्सर: लक्सर के मुंडाखेड़ा कलां गांव में 80 वर्षीय महिला की मौत से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई. भारी पुलिस बल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गुड़गांव में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि महिला की मौत का मामला संदेहास्पद है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा की महिला की मौत कैसे हुई. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.