लक्सरः हरिद्वार जिले की लक्सर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक साल घर से लापता हुई एक बुजुर्ग महिला को खोज निकाला है. साथ ही महिला को उसके बेटे से मिलवाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है. वहीं, बेटे ने मां से मिलवाने पर लक्सर पुलिस का आभार जताया है. उधर, हिंदू जागरण मंच ने लक्सर में मस्जिद निर्माण पर रोक और लाउडस्पीकर बंद कराने की मांग की है.
बता दें कि बीती रोज यानी रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ढाडेकी गांव से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला गांव में घूम रही है. जो मानसिक रूप से कमजोर नजर आ रही है. जिस पर तत्काल कोतवाल यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में एसआई एकता ममगई मौके पर पहुंचे और महिला को कोतवाली लाया गया. जिसके बाद पुलिस ने अथक प्रयास कर गांव राजापुर थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश में संपर्क कर जानकारी जुटाई गई. इस दौरान बुजुर्ग महिला के परिजनों से संपर्क कर कोतवाली आने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में हिंदू बेटी की धूमधाम से मुस्लिम परिवार ने कराई शादी, लोगों की भर आई आंंखें
सोमवार को बुजुर्ग महिला का बेटा सूरज कोतवाली लक्सर पहुंचा और महिला को देखकर कहा यही मेरी मां है. जिनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. इनका इलाज चल रहा था, जो बीते साल लॉकडाउन में 21 मई 2021 को घर से कहीं चली गई, तब से हम लोग मां की तलाश कर रहे थे, लेकिन मां का कोई पता नहीं चल सका. वहीं, बुजुर्ग महिला ने भी अपने बेटे को पहचान लिया और खुशी से झूम उठी. जिसके बाद लक्सर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को उसके बेटे सूरज के सुपुर्द कर दिया.
मस्जिद निर्माण और लाउडस्पीकर स्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांगः लक्सर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी से धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जोध सिंह पुंडीर ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से आदेश पारित किया गया है कि किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर आदि धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद भी धार्मिक स्थल पर इसका प्रयोग तेज आवाज में किया जा रहा है.
लाउडस्पीकर से आमजन को ध्वनि प्रदूषण से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि धार्मिक स्थल में आवाज इतनी रखी जाएगी, उसके परिसर से बाहर ना पहुंचे. वरना इनको हटाया जाए. उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई है कि जल्द लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाए. ताकि आमजन को राहत मिल सके.
लक्सर में मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने की मांगः वहीं, लक्सर की वार्ड नंबर 5 आदर्श कॉलोनी में नसीम अहमद की ओर से विवादित मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था. जिस पर विकास प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से 18 सितंबर 2020 को अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही मस्जिद पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन समय बीतने के अनुसार दोबारा से फिर काम चालू कर दिया गया है. जिससे आदेश की अवहेलना भी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामले पर साध्वी प्राची ने ओवैसी पर बोला हमला, कहा- मस्जिद बनानी है तो सऊदी अरब जाएं
नसीम की ओर से मस्जिद निर्माण से माहौल भी खराब होने की संभावना है. वहीं, जोध सिंह ने कहा कि आदेश का पालन ना होकर अवहेलना की जा रही है. अतः जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द मस्जिद निर्माण पर रोक (mosque construction in Laksar) लगाई जाए. पूर्व में हुए आदेश का पालन करते हुए मस्जिद निर्माण व लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाए.