रुड़की: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भगवानपुर विकासखंड कार्यालय के अधिकारी बेहद संजीदा हो गए हैं. जिसके चलते अभी तक 6,107 परिवारों के पंजीकरण भी हो चुके हैं, जिन्हें सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा, हालांकि अब आगे की कार्रवाई के लिए पात्र व्यक्ति के पूरे परिवार का आधार कार्ड अधिकारियों ने मंगाए हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली पर रोक लगाने के लिए अब अधिकारी बेहद सख्त हो चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगर इस योजना में कोई भी दलाली करता पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर इस योजना में किसी अपात्र व्यक्ति को जोड़ा गया तो इसकी भी सीधी जवाबदेही ग्राम विकास अधिकारी की होगी.
भगवानपुर विकासखंड अधिकारी एपी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें किसी भी गांव से योजना में अपात्र व्यक्ति की शिकायत मिलती है तो उस गांव के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एपी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत सबसे पहले ग्राम विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर प्रार्थी के परिवार का चयन किया है. चयन उन्ही लोगों का हुआ है. जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है.
पढ़ें- हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया
उन्होंने बताया कि पूरे भगवानपुर ब्लॉक से 6,107 परिवारों के पंजीकरण हो चुके हैं, जिन्हें आधार सिटिंग के लिए हरिद्वार कार्यालय में भेजा गया हैं और जब भी आवासों की स्वीकृति मिलेगी तो पंजीकरण वाले परिवारों को इसका सबसे पहले लाभ मिलेगा.