हरिद्वारः प्रदेश में लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में प्रत्याशी वोटरों को रिझाने और लुभाने में जुटे हुए हैं, लेकिन हरिद्वार संसदीय सीट पर इस बार बीजेपी के लिए ओबीसी मोर्चा परेशानी खड़ा कर सकता है. ओबीसी मोर्चा ने त्रिवेंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए बीजेपी को 7 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, ओबीसी मोर्चा ने सात तारीख तक उनकी मांगों पर अमल नहीं करने पर बीजेपी के खिलाफ वोट करने की चेतावनी दी है. जिससे बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है.
बुधवार को हरिद्वार में आयोजित एक सभा में ओबीसी समाज के लोगों ने कहा कि बीजेपी सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही है. राज्य सरकार में ओबीसी मोर्चे का कोई भी प्रतिनिधि नहीं है. ऐसे में उनकी मांग है कि आगामी 7 अप्रैल तक राज्य सरकार ने किसी ओबीसी विधायक को उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो बीजेपी को प्रदेशव्यापी विरोध झेलना पड़ सकता है.
ये भी पढे़ंःये क्या! लोकसभा चुनाव से पहले अपने ही घर में बेगाने हुए सीएम त्रिवेंद्र, बैनर-पोस्टर से तस्वीर गायब
ओबीसी मोर्चा ने बीजेपी आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी सात अप्रैल तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने की दिशा में काम करेंगे.
हरिद्वार क्षेत्र से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ही एकमात्र ओबीसी नेता हैं. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इससे पहले निशंक के खिलाफ अपनी पत्नी के लिए टिकट भी मांग चुके हैं. अब ओबीसी मोर्चा उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहा है. वहीं, मामले पर चैंपियन ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन ओबीसी मोर्चा उनका नाम लेकर बीजेपी को अल्टीमेटम दे रही है.