हरिद्वार/ लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. गांव में आत्महत्या (Newlyweds commit suicide in Sultanpur village) की सूचना से सनसनी मच गई. बताया जा रहा है कि मृतका का नाम शिवानी पुत्री मांगेराम है. अभी चार साल पहले ही सुल्तानपुर निवासी विपिन नाम के युवक से उसका विवाह हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शिवानी की मौत की खबर सुनते ही उसके मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे. इस दौरान शिवानी के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने शिवानी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. चार साल पहले हुई शिवानी की शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करते चले आ रहे थे. दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. आज दोपहर एक बजे उनकी फोन पर शिवानी से बातचीत हुई थी, लेकिन दोपहर ढाई बजे ससुराल वालों ने ही उसकी मौत की सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लक्सर तहसीलदार शालिनी मौर्य भी घटना स्थल पर पहुंची.
पढे़ं- Ankita murder case: वीआईपी एंगल की ओर आगे बढ़ रही SIT की जांच, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
कनखल में रिक्शा चालक ने लगाई फांसी: कनखल थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक ई रिक्शा चालक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों को आत्महत्या कर लेने की बात पर यकीन नहीं हो रहा है. कनखल थाना क्षेत्र की संगम विहार कालोनी जमालपुर कलां निवासी पेशे से ई रिक्शा चालक संजय पासवान 42 वर्ष पुत्र सूर्यदेव पासवान बीती देर रात तक घर नहीं लौटकर आया.
रविवार को परिजन ने उसकी तलाश शुरू की तो कई घंटों के तलाश के बाद सुनसान जगह पर उसका ई रिक्शा लावारिस हालत में मिला. ई रिक्शा से चंद कदम की दूरी पर एक पोल पर रस्सी के फंदे के सहारे उसका शव झूल रहा था. बेटे विशाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार ने कहा प्रथम दृष्टया मामला आत्म्हत्या का प्रतीत होता है. मृतक भेल में संविदा पर कार्यरत था. वहीं, मृतक के बेटे विशाल की मानें तो उसकी अपने पिता से देर रात मोबाइल पर घर लौटने की बात हुई थी. उसने पिता के आत्महत्या की बात से इनकार करते हुए किसी अनहोनी आशंका जताई है.