हरिद्वार: दर्जा राज्य मंत्री का प्रभार मिलने के बाद हरिद्वार पहुंचे सुशील चौहान से ईटीवी भारत से खास बातचीत की और उनकी नीतियों को जाना. उन्होंने बताया कि वो किसान परिवार में जन्मे हैं और खेत खलिहान और किसानी में उनका गहरा अनुभव है. जिसके चलते ही उन्हें भाजपा संगठन ने किसानों से संबंधित पद की जिम्मेदारी दी है. ऐसें में किसानों का विकास और उनकी आमदनी दोगुनी करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी.
दरअसल, सुशील चौहान बीजेपी संगठन में हरिद्वार जिला अध्यक्ष समेत कई बड़े पदों पर जिम्मेदारी निभाते आए हैं. इस बार सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें जैविक उत्पाद परिषद का उपाध्यक्ष पद सौंपा है. ईटीवी भारत से बातचीत में सुशील चौहान ने बताया कि जैविक खाद से उत्पन्न हुए उत्पादों से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती. इसलिए जैविक खाद पर आधारित खेती पर ही वो विशेष जोर देंगे. राज्य में ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद से तैयार की गई फसलों की पैदावार करवाना उनका लक्ष्य रहेगा.
ये भी पढ़ें: IIT रुड़की ने बनाई खास इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर, कीमत है बेहद कम
उन्होंने कहा कि आज लोग केमिकल युक्त अनाज और सब्जियां खाकर बीमारी हो रहे हैं. वो इस पद्धति को दूर करने के लिए बड़े कदम उठाएंगे और जैविक खेती पर ही ध्यान देंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस जिम्मेदारी की कमान सौंपने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा संगठन का आभार भी व्यक्त किया.