रुड़की: पिरान कलियर क्षेत्र के गंगनहर किनारे कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली है, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोती हुई नवजात बच्ची को सावधानी से उठाकर हाॅस्पिटल पहुंचाया. उसका रुड़की सिविल अस्पताल में चेकअप करवाया और देखभाल के लिए शिशु अनाथालय श्रीराम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार के सुपुर्द किया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पिरान कलियर दरगाह पीर गैब अली शाह के पास से गुजर रहे लोगों ने किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी. सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर में देखा तो एक नवजात बच्चा कपड़ों में लपेटकर रखा था.
पढ़ें: पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा दे रही अनुकृति गुसाईं, दून में खोला शोरूम
इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बच्ची करीब 2 दिन की है. पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है. बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है.