ETV Bharat / state

रुड़की: सिविल अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा - roorkee news

रुड़की सिविल अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने खूब हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत हुई है.

roorkee civil hospital
roorkee civil hospital
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:55 AM IST

रुड़की: नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने रुड़की सिविल अस्पताल में खूब हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत हुई है जबकि, अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक बच्चा जन्म से ही कमजोर था और उसकी मौत का कारण भी वही है. अस्पताल में हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया.

जानकारी के अनुसार, कलियर निवासी एक महिला ने रुड़की सिविल अस्पताल में बीती 31 अगस्त को दो बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से पुत्र जन्म से ही कमजोर था और पुत्री तन्दरूस्त थी, दो दिन बाद नवजात पुत्र ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. आरोप है कि डॉक्टरों को समय-समय पर बच्चे की हालत से अवगत कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने कोई गौर नहीं किया. बच्चे की दो दिन बाद मौत हो गई. बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

पढें: देवस्थानम बोर्ड के लिए गठित समिति के अध्यक्ष को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस एके मिश्रा का कहना है कि बच्चा जन्म से ही कमजोर था और बच्चे का वजन भी काफी कम था. बच्चा मां का दूध भी नहीं पी रहा था. इन्हीं कारणों की वजह से बच्चे की मौत हुई है. परिजन कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

रुड़की: नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने रुड़की सिविल अस्पताल में खूब हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नवजात शिशु की मौत हुई है जबकि, अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक बच्चा जन्म से ही कमजोर था और उसकी मौत का कारण भी वही है. अस्पताल में हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया.

जानकारी के अनुसार, कलियर निवासी एक महिला ने रुड़की सिविल अस्पताल में बीती 31 अगस्त को दो बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से पुत्र जन्म से ही कमजोर था और पुत्री तन्दरूस्त थी, दो दिन बाद नवजात पुत्र ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. आरोप है कि डॉक्टरों को समय-समय पर बच्चे की हालत से अवगत कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने कोई गौर नहीं किया. बच्चे की दो दिन बाद मौत हो गई. बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

पढें: देवस्थानम बोर्ड के लिए गठित समिति के अध्यक्ष को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस एके मिश्रा का कहना है कि बच्चा जन्म से ही कमजोर था और बच्चे का वजन भी काफी कम था. बच्चा मां का दूध भी नहीं पी रहा था. इन्हीं कारणों की वजह से बच्चे की मौत हुई है. परिजन कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.