हरिद्वार: करीब एक दशक से बन रहे दिल्ली-देहरादून हाईवे का कार्य कुंभ 2021 के चलते थोड़ा तेजी पकड़ा था, परंतु कई बार डेडलाइन की तारीखें बदलने के बावजूद अभी तक भी हाईवे का कार्य पूरा नहीं हुआ है. एक बार फिर नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों की ओर से एक नई डेडलाइन तय की गई है.
इस बार दिल्ली-देहरादून हाईवे की डेडलाइन 15 जनवरी तक की तय की गई है. कुंभ की तैयारियों के चलते केंद्र और प्रदेश सरकार नेशनल हाईवे के कार्यों को प्राथमिकता से करा रही है. जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि एनएच के अधिकारियों की ओर से पहले 15 दिसंबर की डेड लाइन तय की गई थी, जो बढ़ा कर 31 दिसंबर की गई.
यह भी पढ़ें-गढ़वाल डीआईजी ने एसएसपी दून को लिखा पत्र, अब रात में होंगे स्मार्ट सिटी के काम
उन्होंने कहा कि अब यह तारीख 15 जनवरी तय की गई है. अभी कुंभ मेले का नोटिफिकेशन नहीं आया है. उन्हें पूरी आशा है कि मेले के नोटिफिकेशन से पहले एनएच के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे.