हरिद्वार: देश के प्रधानमंत्री के नाम पर बने सामाजिक संगठन नरेंद्र मोदी सेना ने उत्तराखंड में अपने संगठन विस्तार की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को नरेंद्र मोदी सेना के सदस्य हरिद्वार पहुंचे और हर की पैड़ी जाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद सभी सदस्यों ने ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर से मिलकर उन्हें अपने संगठन के संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी. विधायक सुरेश राठौर ने सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 अभियान की शपथ भी दिलाई.
नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी सेना के माध्यम से उत्तराखंड में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं और उनका लक्ष्य उत्तराखंड के 13 जिलों में कम से कम दो लाख सदस्य बनाने का है. इसके चलते सभी सदस्य मां गंगा का आशीर्वाद लेकर इस कार्य को पूरा करने का कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का है.
पढ़ें- विधायक जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात, ओटीएस लागू करने की अपील
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी सेना ने देशभर के 22 राज्यों में संगठन का विस्तार किया है. उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी सेना द्वारा दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार से इसकी विधिवत शुरुआत भी कर दी गई है. नरेंद्र मोदी सेना के पदाधिकारी उत्तराखंड के सभी जिलों में भ्रमण कर नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी लोगों को देंगे.