हरिद्वारः उत्तराखंड में इन दिनों देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में स्थापित हिलटॉप शराब फैक्ट्री सुर्खियों में है. त्रिवेंद्र सरकार ने देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री बनाने की इजाजत दे दी है. इस फैसले का संत समाज खुलकर विरोध कर रहा है, लेकिन इस फैसले को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने सही फैसला बताया है. उनका कहना है कि पूरा प्रदेश ही शराब पी रहा है, ऐसे में सरकार फैक्ट्री लगा रही है तो इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि पूरा उत्तराखंड ही शराब पी रहा है. ऐसे में सरकार फैक्ट्री लगा रही है, तो इस पर किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. फैक्ट्री के लगने से उत्तराखंड में रोजगार बढ़ेगा. साथ ही कहा कि शराब से ही रोजगार चलता है, तो इसमें क्या समस्या है.
ये भी पढ़ेंः सियासतः हरदा बोले- दी थी पानी और फ्रूटी प्लांट की अनुमति, त्रिवेंद्र का तंज- तो आबकारी का क्या था काम?
नरेंद्र गिरी ने कहा कि वो इस बात का खुलकर समर्थन करते हैं कि शराब खूब पीना चाहिए, क्योंकि पहाड़ का मौसम अलग होता है. ऐसे में पहाड़ पर सभी शराब का सेवन करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार वहां पर शराब की व्यवस्था कर रही है, तो ठीक कर रही है. इसमें कोई बुराई नहीं है.