ETV Bharat / state

इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में नायशा खन्ना रही उपविजेता, जल्द फिल्मों में आएंगी नजर

रुड़की की एक और बेटी ने शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ने इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में करीब डेढ़ लाख प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए सी कैटेगिरी में द्वित्तीय स्थान हासिल किया है.

Roorkee Hindi News
Roorkee Hindi News
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 9:25 AM IST

रुड़की: इंडियाज टैलेंट फाइट की मॉडलिंग कैटेगरी में रुड़की की नायशा खन्ना ने द्विताय स्थान हासिल किया है. कक्षा चार में पढ़ने वाली नायशा खन्ना ने इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में सीनियर वर्ग ये मुकाम हासिल किया है. नायशा खन्ना की इस उपलब्धि से परिजन खासे खुश हैं. वहीं वे अब फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी.

इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में नायशा खन्ना रही उपविजेता.

नायशा खन्ना की उम्र महज 9 साल की हैं. जिसने देशभर से आए करीब डेढ़ लाख प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मॉडलिंग कॉम्पिटिशन की सी कैटेगिरी में द्वित्तीय स्थान हासिल किया है. विजेता घोषित होने के बाद नायशा खन्ना को बॉलीवुड से ऑफर आने शुरू हो गए हैं, इसके साथ ही कई मैग्जीन से भी प्रस्ताव आ चुके हैं.

बता दें, रुड़की के रामनगर निवासी नायशा खन्ना कक्षा चार की छात्रा हैं. उनके पिता डॉ. नवीन खन्ना और मां डॉ.शिल्पी खन्ना ने बताया कि नायशा बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक रखती हैं. मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में जीतने के बाद नायशा ने बॉलीवुड की दो फिल्मों का ऑडिशन भी दिया है, जिसमें उनका चयन हुआ है. जल्द वे फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी. नायशा की उपलब्धि से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं.

पढ़ें- धारी देवी के पास अलकनंदा नदी में समाई कार, दो की मौत

वहीं, नायशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरू शिखर सैनी को दिया है. उन्होंने बताया कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती हैं और अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.

रुड़की: इंडियाज टैलेंट फाइट की मॉडलिंग कैटेगरी में रुड़की की नायशा खन्ना ने द्विताय स्थान हासिल किया है. कक्षा चार में पढ़ने वाली नायशा खन्ना ने इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में सीनियर वर्ग ये मुकाम हासिल किया है. नायशा खन्ना की इस उपलब्धि से परिजन खासे खुश हैं. वहीं वे अब फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी.

इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में नायशा खन्ना रही उपविजेता.

नायशा खन्ना की उम्र महज 9 साल की हैं. जिसने देशभर से आए करीब डेढ़ लाख प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मॉडलिंग कॉम्पिटिशन की सी कैटेगिरी में द्वित्तीय स्थान हासिल किया है. विजेता घोषित होने के बाद नायशा खन्ना को बॉलीवुड से ऑफर आने शुरू हो गए हैं, इसके साथ ही कई मैग्जीन से भी प्रस्ताव आ चुके हैं.

बता दें, रुड़की के रामनगर निवासी नायशा खन्ना कक्षा चार की छात्रा हैं. उनके पिता डॉ. नवीन खन्ना और मां डॉ.शिल्पी खन्ना ने बताया कि नायशा बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक रखती हैं. मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में जीतने के बाद नायशा ने बॉलीवुड की दो फिल्मों का ऑडिशन भी दिया है, जिसमें उनका चयन हुआ है. जल्द वे फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी. नायशा की उपलब्धि से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं.

पढ़ें- धारी देवी के पास अलकनंदा नदी में समाई कार, दो की मौत

वहीं, नायशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरू शिखर सैनी को दिया है. उन्होंने बताया कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती हैं और अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.

Intro:रुड़की

रुड़की: फ़िल्म दंगल का सुपरहिट डायलॉग ""मारी छोरी किसी छोरे से कम है के,, इसी डायलॉग को सार्थक कर दिखाया है रुड़की की 9 वर्षीय एक बेटी ने। जिसने देशभर से आए करीब डेढ़ लाख प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मॉडलिंग कॉम्पिटिशन की सी कैटेगिरी में द्वित्तीय स्थान हासिल किया है। विजेता घोषित होने के बाद इस छात्रा को बॉलीवुड से ऑफर आने शुरू हो गए है इसके साथ ही कई मैग्जीन से भी ऑफर आचुके है।

Body:बता दे कि इंडियाज टैलंट फाइट की मॉडलिंग कैटेगरी में रुड़की की एक और बच्ची ने शहर का नाम रोशन किया है। रुड़की की
रामनगर निवासी कक्षा चार में पढ़ने वाली नायशा खन्ना ने इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। नायशा खन्ना एसपी ग्लोबल स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। उनके माता पिता डॉ. नवीन खन्ना और डॉ.शिल्पी खन्ना ने बताया कि नायशा बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक रखती है और बॉलीवुड की दो फिल्मों का ऑडिशन भी नायशा ने दिया है। जिसमें उनका चयन हुआ है और जल्द ही वह फिल्मों में नजर आएंगी। उनके माता पिता ने बताया कि वह बच्ची की उपलब्धि से खुश हैं। नायशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता पिता और गुरु शिखर सैनी को दिया। उन्होंने बताया कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया मे अपना नाम कमाना चाहती हैं और अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

बाइट-- नायशा खन्ना (विजेता बच्ची)
बाइट-- डॉ नवीन खन्ना (पिता)
बाइट-- शिल्पी खन्ना (माता)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.