रुड़की: इंडियाज टैलेंट फाइट की मॉडलिंग कैटेगरी में रुड़की की नायशा खन्ना ने द्विताय स्थान हासिल किया है. कक्षा चार में पढ़ने वाली नायशा खन्ना ने इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में सीनियर वर्ग ये मुकाम हासिल किया है. नायशा खन्ना की इस उपलब्धि से परिजन खासे खुश हैं. वहीं वे अब फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी.
नायशा खन्ना की उम्र महज 9 साल की हैं. जिसने देशभर से आए करीब डेढ़ लाख प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मॉडलिंग कॉम्पिटिशन की सी कैटेगिरी में द्वित्तीय स्थान हासिल किया है. विजेता घोषित होने के बाद नायशा खन्ना को बॉलीवुड से ऑफर आने शुरू हो गए हैं, इसके साथ ही कई मैग्जीन से भी प्रस्ताव आ चुके हैं.
बता दें, रुड़की के रामनगर निवासी नायशा खन्ना कक्षा चार की छात्रा हैं. उनके पिता डॉ. नवीन खन्ना और मां डॉ.शिल्पी खन्ना ने बताया कि नायशा बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक रखती हैं. मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में जीतने के बाद नायशा ने बॉलीवुड की दो फिल्मों का ऑडिशन भी दिया है, जिसमें उनका चयन हुआ है. जल्द वे फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी. नायशा की उपलब्धि से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं.
पढ़ें- धारी देवी के पास अलकनंदा नदी में समाई कार, दो की मौत
वहीं, नायशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरू शिखर सैनी को दिया है. उन्होंने बताया कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती हैं और अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.