रुड़की: पिरान कलियर नगर पंचायत जब से अस्तित्व में आई है तब से कोई न कोई मामला सुर्खियों में बना रहता है. नगर पंचायत के कुछ ठेकेदारों ने पंचायत के बाहर धरना देते हुए अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही समय पर कार्य का भुगतान न मिलने से गुस्साए ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यशैली में सुधार न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी.
ठेकेदारों ने कहा कि कार्य करने के बाद भी पेमेंट नहीं किया जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है. लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने से लोगों में खासा रोष है.
ठेकेदारों का आरोप है कि जब से नए ईओ आए हैं तभी से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
पढ़ें-प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक
उनका पेमेंट नहीं किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ईओ द्वारा कार्यशैली नहीं सुधारी गई तो वे भूख हड़ताल करेंगे.