ETV Bharat / state

गोकशी करने वालों के खिलाफ मुस्लिम समाज ने खोला मोर्चा, 7 लोगों पर गैंगस्टर लगाने की मांग

मुस्लिम समाज के लोगों ने गोकशी करने वाले सात लोगों पर गैंगस्टर (gangsters on cow slaughter people) लगाने की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा . पुलिस ने उन्हें इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Etv Bharat
गोकशी करने वालों के खिलाफ मुस्लिम समाज ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 8:07 PM IST

रुड़की: सोहलपुर गाड़ा गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने गोकशी करने वाले लोगों के खिलाफ (Muslim society against cow slaughter) मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, दर्जनों ग्रामीणों ने गोकशी करने वाले सात व्यक्तियों पर गैंगस्टर (gangsters on cow slaughter people) लगाने की मांग की है. जिससे गांव में गोकशी पर रोक लग सके. उनके साथ हिंदू संगठन के लोग भी कोतवाली पहुंचे. पुलिस को इस संबंध में उनके द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. पुलिस ने उन्हें इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बता दें, रविवार को रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाड़ा गांव के मुस्लिम समाज के दर्जनभर लोग हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. गांव के सात लोग ऐसे हैं जो गोकशी में संलिप्त हैं. इन सभी सात व्यक्तियों पर गोकशी के करीब 23 मुकदमे भी दर्ज हैं. गांव में ये हर दिन गोकशी करते हैं. साथ ही ये लोग काफी दबंग भी हैं. इनके द्वारा हर किसी को डराया धमकाया भी जाता है. जिस वजह से इनके खिलाफ कोई पुलिस को सूचना भी नहीं दे पाता.

पढे़ं- अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन, मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड

वहीं, ग्रामीणों ने इनके खिलाफ गैंगस्टर लगाने की मांग कोतवाली गंगनहर पुलिस से की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का माहौल भी प्रभावित हो सकता है, ग्रामीणों में इसे लेकर काफी उबाल है.इस संबंध में उन्होंने गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी को ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने इनके खिलाफ जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डीजे विवाद में हुई हत्या मामले में मुकदमा दर्ज: रुड़की के कमेलपुर गांव में शादी समारोह में गए एक शख्स के साथ डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया. हमले में हुई ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

पढे़ं- पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए विधायक ममता राकेश के बेटा-बेटी

बता दें, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गांव निवासी जगमोहन आठ जुलाई 2022 को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जहां पर रात को करीब साढ़े दस बजे डीजे बंद कराने को लेकर कमेलपुर गांव निवासी दो भाई संजीत और पंकज से जगमोहन का विवाद हो गया. जिसमें दोनों भाइयों ने लोहे की रॉड से जगमोहन के सिर पर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जगमोहन का जौलीग्रांट स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान जगमोहन की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले में परिजनों ने दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी.

पढे़ं- Ankita murder case: वीआईपी एंगल की ओर आगे बढ़ रही SIT की जांच, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट

आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट से गुहार लगाई थी. कोर्ट ने इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. वहीं कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुड़की: सोहलपुर गाड़ा गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने गोकशी करने वाले लोगों के खिलाफ (Muslim society against cow slaughter) मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, दर्जनों ग्रामीणों ने गोकशी करने वाले सात व्यक्तियों पर गैंगस्टर (gangsters on cow slaughter people) लगाने की मांग की है. जिससे गांव में गोकशी पर रोक लग सके. उनके साथ हिंदू संगठन के लोग भी कोतवाली पहुंचे. पुलिस को इस संबंध में उनके द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. पुलिस ने उन्हें इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बता दें, रविवार को रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाड़ा गांव के मुस्लिम समाज के दर्जनभर लोग हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. गांव के सात लोग ऐसे हैं जो गोकशी में संलिप्त हैं. इन सभी सात व्यक्तियों पर गोकशी के करीब 23 मुकदमे भी दर्ज हैं. गांव में ये हर दिन गोकशी करते हैं. साथ ही ये लोग काफी दबंग भी हैं. इनके द्वारा हर किसी को डराया धमकाया भी जाता है. जिस वजह से इनके खिलाफ कोई पुलिस को सूचना भी नहीं दे पाता.

पढे़ं- अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन, मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड

वहीं, ग्रामीणों ने इनके खिलाफ गैंगस्टर लगाने की मांग कोतवाली गंगनहर पुलिस से की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का माहौल भी प्रभावित हो सकता है, ग्रामीणों में इसे लेकर काफी उबाल है.इस संबंध में उन्होंने गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी को ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने इनके खिलाफ जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डीजे विवाद में हुई हत्या मामले में मुकदमा दर्ज: रुड़की के कमेलपुर गांव में शादी समारोह में गए एक शख्स के साथ डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया. हमले में हुई ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

पढे़ं- पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए विधायक ममता राकेश के बेटा-बेटी

बता दें, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी दयालपुर गांव निवासी जगमोहन आठ जुलाई 2022 को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जहां पर रात को करीब साढ़े दस बजे डीजे बंद कराने को लेकर कमेलपुर गांव निवासी दो भाई संजीत और पंकज से जगमोहन का विवाद हो गया. जिसमें दोनों भाइयों ने लोहे की रॉड से जगमोहन के सिर पर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जगमोहन का जौलीग्रांट स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान जगमोहन की मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले में परिजनों ने दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी.

पढे़ं- Ankita murder case: वीआईपी एंगल की ओर आगे बढ़ रही SIT की जांच, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट

आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट से गुहार लगाई थी. कोर्ट ने इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. वहीं कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.