लक्सर: सुल्तानपुर में विवाहिता की मौत मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विवाहिता के पति विपिन, देवर अंकुर और ससुर रमेश को आरोपी बनाया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 2 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में विवाहिता शिवानी ने रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली थी. मौके पर पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए शिवानी को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था.
पढ़ें- देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर कार सवार ने मां-बेटे का मारी टक्कर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत
वहीं, साल 2018 में शिवानी की शादी सुल्तानपुर निवासी विपिन के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग शिवानी से दहेज की मांग करते चले आ रहे थे. दहेज उत्पीड़न से तंग आकर शिवानी ने आत्महत्या की है. शिवानी की मौत के बाद परिजनों ने लक्सर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
उधर, मृतका के परिजनों की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विपिन, अंकुर और रमेश के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.