ETV Bharat / state

रुड़की: नगर निगम खरीदेगा लिगेसी वेस्ट प्रबंधन के लिए मशीन, कूड़े से मिलेगा छुटकारा - रुड़की हिंदी समाचार

रुड़की नगर निगम शहर में लिगेसी वेस्ट और अन्य कूड़े के निस्तारण के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है. मशीन आने के बाद शहर के लोगों को कूड़े से छुटकारा मिलेगा.

roorkee
नगर निगम खरीदेगा लिगेसी वेस्ट निस्तारण मशीन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 1:26 PM IST

रुड़की: नगर निगम रुड़की लिगेसी वेस्ट (पुराना मिश्रित कूड़ा) के निस्तारण के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है. इसकी कीमत 12 लाख रुपए होगी, जो लिगेसी वेस्ट से कंक्रीट, पॉलीथिन और मिट्टी को अलग कर देगा. साथ ही इससे निकलने वाला आरडीएफ (जलने वाला कूड़ा ईंधन), सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचा जाएगा, जिससे निगम को भी लाभ होगा.

नगर निगम खरीदेगा लिगेसी वेस्ट निस्तारण मशीन

दरअसल रुड़की में विभिन्न जगहों पर लिगेसी वेस्ट काफी तादाद में पड़ा है. इसकी वजह से निगम प्रशासन उतनी जमीन का उपयोग नहीं कर पा रहा है. उधर नगर निगम के अंतर्गत सालियर गांव में 25 बीघे के ट्रंचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट भारी मात्रा में पड़ा है. यहां पर लिगेसी वेस्ट के लगभग 15 से 20 फीट के पहाड़ बने हुए हैं. इसके अलावा मंगलौर और सोलानी नदी सहित कई स्थानों पर पुराना कूड़ा डंप पड़ा हुआ है. नगर निगम प्रशासन लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी

वहीं, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया, कि ये मशीन पुराने कूड़े से प्लास्टिक और पॉलीथिन से ज्वलनशील पदार्थों को अलग करेगी. साथ ही ये मिट्टी और कंक्रीट को भी अलग करने का काम करेगी. लिगेसी वेस्ट से निकलने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जा सकेगा. सीमेंट फैक्ट्रियों में इस ईंधन की डिमांड काफी रहती है. नगर निगम को इससे काफी लाभ मिलेगा. इस मशीन की क्षमता 1 दिन में 10 टन लिगेसी वेस्ट निस्तारण करने की है. मशीन को पहले सालियर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में लगाया जाएगा.

रुड़की: नगर निगम रुड़की लिगेसी वेस्ट (पुराना मिश्रित कूड़ा) के निस्तारण के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है. इसकी कीमत 12 लाख रुपए होगी, जो लिगेसी वेस्ट से कंक्रीट, पॉलीथिन और मिट्टी को अलग कर देगा. साथ ही इससे निकलने वाला आरडीएफ (जलने वाला कूड़ा ईंधन), सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचा जाएगा, जिससे निगम को भी लाभ होगा.

नगर निगम खरीदेगा लिगेसी वेस्ट निस्तारण मशीन

दरअसल रुड़की में विभिन्न जगहों पर लिगेसी वेस्ट काफी तादाद में पड़ा है. इसकी वजह से निगम प्रशासन उतनी जमीन का उपयोग नहीं कर पा रहा है. उधर नगर निगम के अंतर्गत सालियर गांव में 25 बीघे के ट्रंचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट भारी मात्रा में पड़ा है. यहां पर लिगेसी वेस्ट के लगभग 15 से 20 फीट के पहाड़ बने हुए हैं. इसके अलावा मंगलौर और सोलानी नदी सहित कई स्थानों पर पुराना कूड़ा डंप पड़ा हुआ है. नगर निगम प्रशासन लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी

वहीं, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया, कि ये मशीन पुराने कूड़े से प्लास्टिक और पॉलीथिन से ज्वलनशील पदार्थों को अलग करेगी. साथ ही ये मिट्टी और कंक्रीट को भी अलग करने का काम करेगी. लिगेसी वेस्ट से निकलने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जा सकेगा. सीमेंट फैक्ट्रियों में इस ईंधन की डिमांड काफी रहती है. नगर निगम को इससे काफी लाभ मिलेगा. इस मशीन की क्षमता 1 दिन में 10 टन लिगेसी वेस्ट निस्तारण करने की है. मशीन को पहले सालियर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.