रुड़की: पिछले कई दिनों से निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. निगम की टीम लगातार अतिक्रमण पर पीला पंजा चला रही है. आज रामपुर चुंगी पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है.
कई दुकानदार खुद ही अतिक्रमण को हटाते भी दिखाई दिये. आज रुड़की में जमकर पीले पंजे का कहर बरपा. नगर निगम की टीम में शहर में अतिक्रमण वाली जगहों पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.
पढ़ें- महेश जोशी कांग्रेस से निष्कासित, प्रीतम समेत बड़े नेताओं के खिलाफ की थी बयानबाजी
सहायक नगर अधिकारी ने कहा डीएम और शासन के आदेश पर शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इससे शहवासियों को बढ़ते अतिक्रमण से निजात मिलेगी.