रुड़की: त्योहारी सीजन खत्म होते ही नगर निगम रुड़की (Municipal Corporation Roorkee) एक्शन मोड में नजर आ रहा है. रुड़की मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला (Roorkee Chief Municipal Commissioner Vijay Nath Shukla) के नेतृत्व में सिविल लाइन चंद्रशेखर चौक से लेकर नहर के नए पुल तक गांधी वाटिका मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक रिपेयरिंग दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे.
रुड़की के गांधी वाटिका मार्केट में बाइक मैकेनिकों की दुकानों के आगे अतिक्रमण को हटाने निगम प्रशासन की टीम पहुंची. जहां पर मुख्य नगर आयुक्त ने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने को कहा और कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे. साथ ही जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे अवैध अतिक्रमण कर रखा था, उनका सामान भी टीम ने जब्त कर लिया, जिसका बाइक मैकेनिकों ने विरोध किया.
बाइक मैकेनिकों ने कहा कि नगर निगम की टीम द्वारा कुछ दुकानदारों से यूजर्स चार्जर 200 रुपए लिया जा रहा है. वहीं, कुछ दुकानदारों से 500 शुल्क लिया जा रहा है. यह दोहरी नीति सही नहीं है. जिस पर विजय नाथ शुक्ला ने उनसे निगम कार्यालय में आकर अपनी समस्या बताने को कहा.
वहीं, नगर निगम की टीम ने गांधी वाटिका मार्केट के सामने बने चाट बाजार के बराबर में अवैध पार्किंग को लेकर मैकेनिकों को फटकार लगाई. साथ ही पार्क में रखे फल ठेली और पान के खोखों को भी जब्त कर लिया. जिसके बाद टीम नहर के पुल पर पहुंची और वहां से फल वालों और रेहड़ी ठेली वालों को भी वहां से हटा दिया.
मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है. क्योंकि कई लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा किया हुआ था. जिससे आम लोगों को पैदल चलने में भारी परेशानी हो रही थी. साथ ही जाम की समस्या शहर में न बने इसलिए सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है.