रुड़की: नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल पर निगम के अकाउंटेंट को अपमानित करने का आरोप लगा है, जिससे वो एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. इससे नाराज नगर निगम के कर्मचारियों ने सोमवार निगम के परिसर में मेयर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है कि 15 अगस्त के दिन मेयर की ओर से नगर निगम के कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा था. लेकिन जब अकाउंटेंट गिरधर गोपाल का नंबर आया तो मेयर ने उनको अपमानित कर दिया.
इसी बात को लेकर कर्मचारियों में मेयर के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. इसी को लेकर निगम के कर्मचारी मेयर के खिलाफ निगम परिसर में ही धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि मेयर अकाउंटेंट से माफी मांगे और अकाउंटेंट को लिखित में सुरक्षा का आश्वासन दें, तभी धरना खत्म किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कक्षा 6वीं से आठवीं तक के स्कूल भी खुले, पहले दिन रही 20% उपस्थिति
जानकारी के मुताबिक नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल आए दिन किसी ना किसी विवाद से घिरे रहते हैं. कभी उनपर महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगता है, तो कभी नगर निगम के कार्यों में भ्रष्टाचार करने का. नगर निगम के पार्षद भी उनपर तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं.