लक्सरः प्रदेश में 11 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसी को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता, और जनप्रतिनिधि तमाम वादे-घोषणाएं लेकर जनता के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार जनता उनके वादों और घोषणाओं के झांसे में नहीं आने के मूड में है. यहां लक्सर गोवर्धनपुर सांसद आदर्श ग्राम होने के बावजूद गांव की सूरत नहीं बदल पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इंटर कॉलेज, सड़क और नालियों की स्थिति नहीं सुधरी है. इस बार वो विकास करने वाले को ही सांसद को चुनेंगे.
चुनाव के मद्देनजर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी सांसद आदर्श ग्राम लक्सर गोवर्धनपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार सांसद ग्राम के मतदाता बदलाव देखना चाहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक इंटर कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए, जिससे छात्रों को दूर ना जाना पड़े. नालों की स्थिति भी काफी बदहाल है. जगह-जगह सड़क किनारे नालियां चोक पड़ने के साथ गंदगी बह रही है. जिससे आस-पास के इलाकों में बीमारी फैलने का डर सता रहा है.
ये भी पढ़ेंःबड़ी LED स्क्रीन पर दिखी बीजेपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएम बोले- कांग्रेस को मिल गया जवाब
कुछ मतदाताओं का कहना है कि स्थानीय समस्याओं का निवारण स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत के माध्यम से हो सकता है, लेकिन इस बार राष्ट्रवाद और देश की बात करने वाले प्रत्याशी को ही समर्थन करेंगे. इसी क्रम में महिला मतदाताओं का कहना है कि गांव के विकास के साथ महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं और महिला सुरक्षा की बात करने वाले को ही वोट करेंगे.
कुछ अन्य मतदाताओं ने गांव और पूरे क्षेत्र के विकास को तरजीह देने की सोच रखने वाले प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही. वहीं, कुछ मतदाताओं ने कहा कि गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए जो एक आदर्श गांव में होती है. इस बार सांसद गांव के मतदाताओं की राय अलग-अलग हैं. ऐसे में जनता किस प्रत्याशी को अपना वोट देकर प्रतिनिधित्व सौंपेगी. ये देखने वाली बात होगी.