हरिद्वारः कोरोना कर्फ्यू के बीच नशे का कारोबार जोरों पर है. तस्कर कर्फ्यू में भी नशीले पदार्थ की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं महिलाएं भी तस्करी के मामले में पीछे नहीं हैं. ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है. यहां स्मैक के साथ पुलिस ने मां और बेटी को गिरफ्तार किया है. मौके पर उनके पास से 50 ग्राम स्मैक और 20 हजार की नकदी बरामद हुई है.
दरअसल, कनखल थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी माया विहार तिराहे कनखल के पास से मां और बेटी पुलिस के हत्थे चढ़ गईं. मौके पर तलाशी लेने पर उनके पास से 50 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू ₹20,000 बरामद हुए. मां-बेटी स्कूटी से थाना कनखल क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करती थीं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून जिले में अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार, हल्द्वानी में पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में आईं मां-बेटी
- पूजा और रानी (मां), निवासी- जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- बसंत विहार, फेस वन जगजीतपुर.
वहीं, कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि दोनों मां-बेटी के स्थानीय मददगारों की तलाश की जा रही है. जिसमें कई नाम सामने भी आए हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.