ETV Bharat / state

Agnipath Scheme: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- युवाओं को भड़का रही कांग्रेस

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इस समय कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए युवाओं को भड़का रही है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:07 PM IST

हरिद्वार: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे आज रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भगवान परशुराम परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर अश्विनी चौबे ने अग्निपथ योजना पर कांग्रेस के रवैये पर कहा कि इस समय विपक्ष के पास कोई भी एजेंडा नहीं है. उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करना है, जो युवाओं को भड़का कर देश की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है.

अश्विनी चौबे ने कहा कि युवा मुख्यधारा में आकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें. किसी के बड़कावे में आकर देश की शांति व्यवस्था को खराब ना करें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह है भ्रम है कि केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य विषय में कुछ नहीं सोच रही है, तो यह गलत है.

अश्विनी चौबे की युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील.

अग्निवीर के लिए खुलेंगे रास्ते: उन्होंने बताया कि जो युवा 4 वर्ष अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में सेवाएं देंगे. उनको सेवा समाप्ति के बाद अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस और अन्य सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने के साथ-साथ व्यापार के लिए भी उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों में उनके द्वारा देश के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है. आज जब मोदी सरकार देश और युवाओं के लिए कुछ अच्छा करने जाती है, तो वे केवल प्रधानमंत्री मोदी के विरोध के लिए विरोध करते हैं. आज बिहार जैसे राज्य के युवाओं को भड़का कर वहां की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं.

हरिद्वार: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे आज रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भगवान परशुराम परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर अश्विनी चौबे ने अग्निपथ योजना पर कांग्रेस के रवैये पर कहा कि इस समय विपक्ष के पास कोई भी एजेंडा नहीं है. उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करना है, जो युवाओं को भड़का कर देश की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है.

अश्विनी चौबे ने कहा कि युवा मुख्यधारा में आकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें. किसी के बड़कावे में आकर देश की शांति व्यवस्था को खराब ना करें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह है भ्रम है कि केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य विषय में कुछ नहीं सोच रही है, तो यह गलत है.

अश्विनी चौबे की युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील.

अग्निवीर के लिए खुलेंगे रास्ते: उन्होंने बताया कि जो युवा 4 वर्ष अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में सेवाएं देंगे. उनको सेवा समाप्ति के बाद अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस और अन्य सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने के साथ-साथ व्यापार के लिए भी उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों में उनके द्वारा देश के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है. आज जब मोदी सरकार देश और युवाओं के लिए कुछ अच्छा करने जाती है, तो वे केवल प्रधानमंत्री मोदी के विरोध के लिए विरोध करते हैं. आज बिहार जैसे राज्य के युवाओं को भड़का कर वहां की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.