लक्सर: कस्बे में अपने पिता व अन्य ग्रामीणों के साथ किसी काम से आए एक युवक पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला बोल दिया।.आरोपी हमलावरों ने उनकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान फायरिंग किए जाने की सूचना भी मिली है. मौके पर पुलिस के आने से पहले ही आरोपी हमलावर फरार हो गए. घटनास्थल से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस पुलिस को मिला है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अकौढ़ा खुर्द गांव निवासी शेखर अपने पिता शहरपाल गांव के नीटू उर्फ़ भक्त व मोंटी के साथ लक्सर कस्बे में किसी काम से आया था. इसी बीच उनसे रंजिश रखने वाले दाबकी महेश्वरा गांव के आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उन्हें कस्बे के ओवरब्रिज के निकट घेर लिया. उन्होंने शेखर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच उसे बचाने आए पिता व अन्य ग्रामीणों के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी हमलावरों ने हर्ष फायरिंग भी की. साथ ही शेखर की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. इस बीच शोर-शराबा सुनकर आसपास के अनेक ग्रामीण मौके पर आ गए.
पढ़ें- बुजुर्ग पिता का छलका दर्द, कई दिनों तक भूखा रखते हैं बहू-बेटे, करते हैं 'गंदा' बर्ताव
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए. कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया दोनों पक्षों के बीच में कुछ आपसी रंजिश चली आ रही है. आरोपी हमलावरों द्वारा फायरिंग किए जाने की सूचना झूठी है. उन्होंने बताया पुलिस को मौके से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस मिला है. वहीं, पीड़ित शेखर पुत्र शहर पाल की ओर से पांच लोगों को नामजद व तीन अज्ञात सहित आठ लोगों के खिलाफ हमला किए जाने की तहरीर पुलिस को दी गई है. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.