हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का निकलना जारी है. हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर स्थित एक घर में मॉनिटर लिजर्ड (monitor lizard) घुस गया. घर में मॉनिटर लिजर्ड की दस्तक से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
मॉनिटर लिजर्ड को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने मॉनिटर लिजर्ड निकलने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्यूआरटी और वन विभाग की टीम के सदस्यों ने घर से मॉनिटर लिजर्ड का बमुश्किल रेस्क्यू किया.
पढ़ें- केजरीवाल की राह पर हरक, ऊर्जा प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का वादा, 31 अक्टूबर तक सरचार्ज माफ
वन विभाग की टीम मॉनिटर लीजर्ड को पकड़कर अपने साथ ले गई. जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
पढ़ें- एक मंच, एक वादा, फिर भी फ्री बिजली पर 'सरकार' के अलग-अलग सुर
बता दें हरिद्वार का ज्यादातर इलाका जंगल से सटा है. इस कारण यहां आये दिन जंगली जानवर शहर में घुस आते हैं. ऐसे में वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए कई टीमें बनाई हैं. हरिद्वार रेंज के रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया मॉनसून का मौसम होने के कारण कई जानवर प्रतिदिन रेस्क्यू किये जा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या सांपों की है.