लक्सर: जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों में मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चलती ट्रेन में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था.
बता दें कि चंडीगढ़ निवासी फरहा का मोबाइल ट्रेन में यात्रा करते समय 6 अक्टूबर 2019 को चोरी हो गया था. इसके अलावा नसीम अहमद निवासी मुजफ्फरनगर का भी मोबाइल 13 अक्टूबर को ट्रेन में यात्रा करते हुए चोरी हो गया था. दोनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को मोबाइल चोरी कि दोनों घटनाओं में एक ही युवक के हाथ होने की जानकारी मिली. तब से पुलिस आरोपी की पकड़ने के प्रयास में जुटी थी.
वहीं, इसी बीच आरोपी चोरी के वारदात को अंजाम देने के इरादे से लक्सर रेलवे स्टेशन आने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद उबेद लाडपुर थाना किरतपुर बताया. आरोपी के पास से चोरी किए दोनों मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत हाजिरी जरूरी, जानिए सीबीएसई बोर्ड के नियम
थानाध्यक्ष जीआरपी बाबा सुभाष चंद्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा करते हुए मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक युवक को लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.