हरिद्वारः झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की ओर से अपने नाम के आगे 'चमार साहब' जोड़ना बीजेपी के कई विधायकों के गले नहीं उतर रहा है. जिसमें ज्वालापुर के बीजेपी विधायक सुरेश राठौर भी शामिल हैं. उन्होंने देशराज कर्णवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें विवादों में रहने की आदत हो गई है. इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है, उसके नाम से नहीं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से देशराज कर्णवाल नाम क्यों बदला गया? इसका जवाब विधानसभा अध्यक्ष ही दे सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में राजनीति न करने की सलाह पर बिफरे हरदा, सीएम त्रिवेंद्र को दिया ये जवाब
उनका मानना यह है कि देशराज कर्णवाल को विवादों में रहने की आदत पड़ गई है. तभी वो इस तरह के फैसले लेते रहते हैं. व्यक्ति की पहचान उसके कार्यों से होती है. उसके नाम, जाति, उपजाति, धर्म आदि तो सब कागजों में लिखी जाती है. वास्तविक तौर पर हम सब हिंदू हैं. व्यक्ति की मानसिकता और काम करने की आदत ठीक हो. साथ ही समाज में अपना स्थान बनाए ये जरूरी है.