रुड़की: खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वह चौथी बार विधायक चुने गए हैं. पिछले 20 सालों से वह जनता की सेवा कर रहे हैं. दो दशक में एक नई पीढ़ी का आगाज हो जाता है. उन्होंने कहा जो लोग 20 साल पहले उनके सामने चुनाव लड़ते थे, अब उनके पुत्र या रिश्तेदार चुनाव में सामने आएंगे. उस हिसाब से मैं रिश्ते में उनके चाचा, ताऊ या फिर मामा लगूंगा. मतलब ये समझ लीजिए कि बच्चें, चाचा, मामा यहां खेलने आ रहे हैं. वह खाएंगे-पिएंगे और खेलेंगे फिर वापस घर चलें जाएंगे, लेकिन जीतना तो मुझे ही है.
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि जनता चार बार किसी को विधायक ऐसे ही नहीं बनाती, जनता की सेवा करनी पड़ती है. जो लंबे अरसे से वह करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो 7 बार चुनाव लड़े हैं, चार बार विधायक रहे हैं और 3 बार जिलापंचायत पर जीत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में 'बीमार' निकले बसों के फर्स्ट एड बॉक्स, देखें रिपोर्ट
इसके साथ ही चैंपियन ने क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा विधायक राज्य सरकार से काम कराते है, लेकिन उन्होंने केंद्र सरकार तक से काम कराए हैं, जो क्षेत्र की जनता के सामने हैं. उन्होंने कहा लोकतंत्र में सबको अधिकार है, लेकिन जनता मौका देती है.
चैंपियन ने कहा उन्होंने कभी राजनीति नहीं की बल्कि जनता की सेवा की है. इसलिए क्षेत्र की जनता का प्यार उन्हें लगातार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. इसके साथ ही चैंपियन ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की आगामी चुनाव लड़ने पर कहा कि ये सिर्फ चाय की प्याली में तूफान की तरह है, जो थोड़ी देर बाद ही खत्म हो जाएगा. इसके साथ उन्होंने बसपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर के मैदान में आने के बाद बसपा को नुकसान होगा.