लक्सर: लंबे इंतजार व राजनीति का अखाड़ा बनी लक्सर-रुड़की-बालावाली सड़क का कार्य दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा. खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि सड़क के लिए संबंधित विभाग को पैसा आवंटित कर दिया गया है. 30 नवंबर को इसके टेंडर खुल जाएंगे.
पिछले 4 सालों से रुड़की-लक्सर मार्ग बेहद जर्जर हालत में है. सैकड़ों गांवों के हजारों लोग इस सड़क से प्रतिदिन आवागमन करते हैं. हजारों छोटे-बडे़ गड्ढों से होकर आते जाते अनेक दुर्घटनाएं भी इस मार्ग पर हो चुकी हैं. यही वजह है कि 20 किलोमीटर के सफर को आधा घंटे की बजाए एक से डेढ़ घंटा लग जाता है.
लक्सर से रुड़की तक पहुंचने के लिए अनेक बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रदेश के उच्चाधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाने के बाद भी राजनीति का अखाड़ा बने इस मार्ग की किसी ने सुध नहीं ली. स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रदेश व केंद्र दोनों में भी भाजपा की सरकार है फिर भी लक्सर रुड़की मार्ग नहीं बन पा रहा है जिसके कारण आमजन काफी परेशान हैं.
लगभग तीन वर्ष पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा रंग महल लंढोरा में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस सड़क निर्माण की घोषणा की थी. राज्य सरकार के पास पर्याप्त पैसा न होने के कारण केंद्रीय सड़क निधि के माध्यम से उस वक्त इस मार्ग के लिए पैसा स्वीकृत किया गया. आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अवरोध पैदा कर देने के कारण यह पैसा इस सड़क पर लगे बिना ही वापस चला गया.
ये भी पढ़ें : खूनी झड़प का वीडियो वायरल, चाकू-छुरे और लोहे की रॉड से हमला
एक बार फिर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से ही लैप्स हुआ पैसा वापस आया. अब स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस बार यह पैसा इस सड़क पर खर्च होगा.