रुड़की: करीब चार माह बाद विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक खोले जाने के बाद कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपने समर्थकों के साथ दरबार शरीफ में हाजिरी लगाई. इस दौरान अक़ीदतों ने फूल और चादर पेश कर मुल्क में अमनो-अमन की दुआएं मांगी. साथ ही कोरोना वायरस से निज़ात के लिए भी दुआ की गई.
गौर हो कि कोविड-19 के चलते करीब चार माह पूर्व पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की दरगाह को बन्द किया गया था. धर्मिक स्थलों को खोले जाने के बाद भी दरगाह साबिर पाक को नहीं खोला गया था. जिसको लेकर स्थानीय विधायक और जिम्मेदार लोग हरिद्वार जिलाधिकारी से मिले थे.
4 अगस्त को उत्तराखंड वक्फबोर्ड द्वारा 24 शर्तों की गाइडलाइन के मुताबिक, दरगाह खोले जाने का आदेश जारी हुआ था. जिसके बाद शुक्रवार को करीब 3 बजे पूरी विधि-विधान के साथ दरगाह शरीफ को खोला गया. दरगाह खुलने के बाद कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद पिरान कलियर पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ दरबार-ए-शरीफ में हाजिरी पेश की. इस दौरान अक़ीदत के फूल और चादर पेश कर मुल्क में अमनो अमन की दुआएं मांगी गई.
पढ़ेंः रोजा-ए-मुबारक पर 24 शर्तों के साथ खुली साबिर पाक की दरगाह शरीफ
वहीं, विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया दरगाह बन्द होने के कारण स्थानीय दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा था. साथ ही आस्थावान लोग दरबार में हाजिरी लगाने के लिए बैचेन थे, जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार और उत्तराखंड सरकार के मुखिया से दरगाह खोले जाने के सम्बंध में बात की गई थी. जिसके बाद नियमानुसार दरगाह को खोला गया है. उन्होंने आने वाले जायरीनों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दरबार मे हाजिरी लगाए, साथ ही उन्होंने कहा कि जायरीनों की सहूलियत के लिए जो भी उचित होगा, वो कदम उठाए जाएंगे.