हरिद्वारः खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बार विधायक देशराज की पत्नी और चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी की शिक्षा को लेकर समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. इसी को लेकर चैंपियन और देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोंपों की बौछार कर रहे हैं.
झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच जुबानी जंग को लेकर उनके समर्थक बयानबाजी कर रहे हैं. देशराज कर्णवाल ने कहा कि कुंवर प्रणव अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग सकते हैं, तो उनकी पत्नी को भी टिकट मिल सकता है. देशराज ने कहा कि सुर्खियों में रहना चैंपियन की आदत हो गई है. ऐसे में बयानबाजी करना ठीक नहीं है.
चैंपियन समर्थक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह आजाद ने विधायक देशराज के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर जहर उगला. इतना ही नहीं उन्होंने देशराज के प्रमाण पत्रों को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े किए.
वहीं, महिला बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष फूलमती देवी ने बयान देते हुए कहा कि चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह और देशराज की पत्नी की तुलना करना गलत है. बीजेपी खानपुर विधानसभा संयोजक डॉ. पहल सिंह मौर्य ने विधायक देशराज को अल्टीमेटम देने की बात तक कह डाली.