ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़कीं अनुपमा रावत, बहादराबाद थाने में धरने पर बैठी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा के खिलाफ विधायक अनुपमा रावत ने बहादराबाद थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा पुलिस भाजपा के दवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमा दर्ज कर रही है. इसलिए पुलिस तत्काल उन झूठे मुकदमों को वापस ले.

MLA Anupama Rawat
कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़कीं अनुपमा रावत
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 7:01 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद मतगणना केंद्र (Bahadarabad Counting Center) पर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी (stone pelting on police) के खिलाफ हुई कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत (Congress MLA Anupama Rawat) कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने पहुंची और वहीं पर धरने पर बैठ गई. इस दौरान उन्होंने कहा जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा के दबाव में मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए.

बता दें कि बहादराबाद इंटर कॉलेज (Bahadurabad Inter College) में जिला पंचायत चुनाव मतगणना (District Panchayat Election Vote Counting) कार्य संपन्न होने के बाद पुलिस ने सभी को केंद्र से रवाना कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद एक प्रत्याशी समर्थित 100 से अधिक लोग केंद्र पर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव किया था. इस दौरान एक दारोगा को गंभीर चोटें भी आई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

बहादराबाद थाने में धरने पर बैठी अनुपमा रावत

इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसके विरोध में विधायक अनुपमा रावत और विधायक रवि बहादुर अपनी गिरफ्तारी देने बहादराबाद थाने जा पहुंचे. उन्होंने कहा पुलिस में हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करें. जब हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं तो, फिर पुलिस उन पर भी मुकदमा दर्ज करें. यदि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती तो सभी झूठे मुकदमे तत्काल वापस ले. जब तक यह मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: सितारगंज चीनी मिल में देवरिया के वर्कर की गिरने से मौत, परिजनों ने कंपनी से मांगा मुआवजा

विधायक अनुपमा रावत ने कहा जब से भाजपा सत्ता में दोबारा वापस आई है. तब से विशेष तौर पर जहां कांग्रेस के विधायक हैं, वहां की जनता और कांग्रेसियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिला पंचायत चुनाव में भी जिस तरह भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई है, वह सबने देखा है. पहले जो कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी थे, उन्हें हारा हुआ घोषित किया गया. जीते हुए प्रत्याशियों के दो से तीन दिन सर्टिफिकेट रोक लिए गए. यह सब सिर्फ इसलिए किया गया कि वह लोग भाजपा को ज्वाइन करें.

अनुपमा रावत ने कहा जिन लोगों ने भाजपा के आगे घुटने नहीं टेके, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. कल भाजपा के नेता हमारे तीन नेताओं के घर पहुंचे और उनके बच्चों से बड़ी ही अभद्रता से बात की. इन लोगों ने आज इस तरह का माहौल बना दिया है कि जहां इंसान खुद को घुटा हुआ महसूस कर रहा है. मेरी विधानसभा में 100 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए है.

उन्होंने कहा हत्या की धारा को छोड़ बाकी तमाम धारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लगा दी गई है. इसीलिए मैं और अन्य विधायक यहां पर अपनी गिरफ्तारी देने आए हैं. ताकि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हमें भी गिरफ्तार कर लिया जाए. अब हम यहां बैठे हैं, लेकिन बहादराबाद पुलिस हमें गिरफ्तार नहीं कर रही है.

हरिद्वार: बहादराबाद मतगणना केंद्र (Bahadarabad Counting Center) पर पुलिस पर हुई पत्थरबाजी (stone pelting on police) के खिलाफ हुई कार्रवाई का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत (Congress MLA Anupama Rawat) कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने पहुंची और वहीं पर धरने पर बैठ गई. इस दौरान उन्होंने कहा जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा के दबाव में मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए.

बता दें कि बहादराबाद इंटर कॉलेज (Bahadurabad Inter College) में जिला पंचायत चुनाव मतगणना (District Panchayat Election Vote Counting) कार्य संपन्न होने के बाद पुलिस ने सभी को केंद्र से रवाना कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद एक प्रत्याशी समर्थित 100 से अधिक लोग केंद्र पर पहुंच गए और उन्होंने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव किया था. इस दौरान एक दारोगा को गंभीर चोटें भी आई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

बहादराबाद थाने में धरने पर बैठी अनुपमा रावत

इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसके विरोध में विधायक अनुपमा रावत और विधायक रवि बहादुर अपनी गिरफ्तारी देने बहादराबाद थाने जा पहुंचे. उन्होंने कहा पुलिस में हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करें. जब हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं तो, फिर पुलिस उन पर भी मुकदमा दर्ज करें. यदि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती तो सभी झूठे मुकदमे तत्काल वापस ले. जब तक यह मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: सितारगंज चीनी मिल में देवरिया के वर्कर की गिरने से मौत, परिजनों ने कंपनी से मांगा मुआवजा

विधायक अनुपमा रावत ने कहा जब से भाजपा सत्ता में दोबारा वापस आई है. तब से विशेष तौर पर जहां कांग्रेस के विधायक हैं, वहां की जनता और कांग्रेसियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिला पंचायत चुनाव में भी जिस तरह भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई है, वह सबने देखा है. पहले जो कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी थे, उन्हें हारा हुआ घोषित किया गया. जीते हुए प्रत्याशियों के दो से तीन दिन सर्टिफिकेट रोक लिए गए. यह सब सिर्फ इसलिए किया गया कि वह लोग भाजपा को ज्वाइन करें.

अनुपमा रावत ने कहा जिन लोगों ने भाजपा के आगे घुटने नहीं टेके, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. कल भाजपा के नेता हमारे तीन नेताओं के घर पहुंचे और उनके बच्चों से बड़ी ही अभद्रता से बात की. इन लोगों ने आज इस तरह का माहौल बना दिया है कि जहां इंसान खुद को घुटा हुआ महसूस कर रहा है. मेरी विधानसभा में 100 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए है.

उन्होंने कहा हत्या की धारा को छोड़ बाकी तमाम धारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लगा दी गई है. इसीलिए मैं और अन्य विधायक यहां पर अपनी गिरफ्तारी देने आए हैं. ताकि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हमें भी गिरफ्तार कर लिया जाए. अब हम यहां बैठे हैं, लेकिन बहादराबाद पुलिस हमें गिरफ्तार नहीं कर रही है.

Last Updated : Oct 20, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.