ETV Bharat / state

दो दिन पहले लापता नाबालिग लड़की रायवाला से बरामद, भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार - Missing minor girl recovered from Raiwala

हरिद्वार में हर बीतते दिन से साथ अपराध की घटनाएं (incidents of crime in haridwar) बढ़ रही हैं. पुलिस भी इन मामलों को लेकर लगातार एक्शन (Haridwar police in action regarding crime) में है. ऐसे ही एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो दिन पहले गायब हुई नाबालिग को रायवाला से बरामद (Missing minor girl recovered) किया है.

Etv Bharat
दो दिन पहले लापता नाबालिग लड़की रायवाला से बरामद
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 3:34 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटक फांसी (Youth hanged in Haridwar) लगा ली. इस आत्महत्या का परिजनों को उस समय पता लगा जब दोपहर में उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर पथरी थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया. लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

घर में युवक ने लगाई फांसी: हरिद्वार में बीते कुछ समय से आत्महत्या की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कई थाना क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग मौत को गले लगा चुके हैं. रविवार दोपहर लोधा मंडी ज्वालापुर में रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी उनके 25 वर्षीय बेटे शुभम कुमार ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फंदे से झूल रहे शुभम के शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुभम ने प्रेम प्रसंग के चलते मौत को गले लगाया है. फिलहाल, पुलिस को इस संबंध में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पढे़ं- देहरादून से रामपुर तिराहा तक निकाली गई शहीद सम्मान साइकिल यात्रा

लापता नाबालिग लड़की बरामद: बीते दो दिन पहले गुर्जर बस्ती पथरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटी 30 सितंबर से लापता है. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पथरी थाना पुलिस ने लड़की को श्यामपुर क्षेत्र से बरामद(Missing minor girl recovered) कर लिया है. पुलिस ने लड़की को भगाने के आरोपी रियाज पुत्र गुलाम रसूल को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला की लड़की अभी नाबालिग है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए कार्रवाई की है. पुलिस ने बरामद की गई लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया तो उसमें भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस लड़की के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. आरोपी को भी अब न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटक फांसी (Youth hanged in Haridwar) लगा ली. इस आत्महत्या का परिजनों को उस समय पता लगा जब दोपहर में उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर पथरी थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग लड़की को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया. लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

घर में युवक ने लगाई फांसी: हरिद्वार में बीते कुछ समय से आत्महत्या की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कई थाना क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोग मौत को गले लगा चुके हैं. रविवार दोपहर लोधा मंडी ज्वालापुर में रहने वाले राजेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी उनके 25 वर्षीय बेटे शुभम कुमार ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फंदे से झूल रहे शुभम के शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुभम ने प्रेम प्रसंग के चलते मौत को गले लगाया है. फिलहाल, पुलिस को इस संबंध में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पढे़ं- देहरादून से रामपुर तिराहा तक निकाली गई शहीद सम्मान साइकिल यात्रा

लापता नाबालिग लड़की बरामद: बीते दो दिन पहले गुर्जर बस्ती पथरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटी 30 सितंबर से लापता है. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पथरी थाना पुलिस ने लड़की को श्यामपुर क्षेत्र से बरामद(Missing minor girl recovered) कर लिया है. पुलिस ने लड़की को भगाने के आरोपी रियाज पुत्र गुलाम रसूल को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला की लड़की अभी नाबालिग है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए कार्रवाई की है. पुलिस ने बरामद की गई लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया तो उसमें भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस लड़की के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. आरोपी को भी अब न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.