रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन कला गांव में गन्ने के खेत में एक लापता युवक का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक नारसन कला गांव में ही रहता था और करीब 3 दिन से लापता था. मृतक के शरीर का कुछ हिस्सा जंगली जानवरों ने खाया हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन कला गांव में आज सुबह जब गन्ना काटने गए किसानों की नजर शव पर पड़ी तो सभी चौंक गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ेंः पुलिस विभाग सावधान! आपका होमवर्क जांचने कभी भी आ सकते हैं डीजीपी
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बाताय कि शव की शिनाख्त प्रवीण निवासी चंदहेड़ी के रूप में हुई है, जो अपनी ससुराल नारसन कला में ही रहता था. बताया जा रहा है कि प्रवीण करीब 3 दिन से लापता था. पुलिस टीम ने मामले में तमाम पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.