लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र से बीते 22 मार्च को एक युवक के साथ फरार हुई युवती बरामद कर ली गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों को झबरेड़ा से बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.
बता दें कि पथरी थाना क्षेत्र की एक युवती 22 मार्च को पांच बच्चों के पिता के संग फरार हो गई थी. घटना के बाद युवती के परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी नौने ने लाई सात समंदर पार से दुल्हन, गढ़वाली रीति रिवाज से की शादी
वहीं, तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने युवती को आरोपी के साथ बरामद किया है. लक्सर सीओ राजन सिंह ने बताया कि तहरीर में युवती को नाबालिग दर्शाया गया था, लेकिन दस्तावेज जांच करने पर युवती बालिग पाई गई. साथ ही कहा कि युवक को हिरासत में लिया गया है. दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.