रुड़की: लेनदेन के विवाद को लेकर रुड़की में सरेबाजार एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी गई. वहीं, युवक के गोली लगने के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर साल्हापुर गांव निवासी 22 वर्षीय मुकीम का पुहाना गांव निवासी कुछ युवकों से रुपयों का लेनदेन चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच करीब दस दिन पहले पुहाना गांव में झगड़ा हुआ था. इस घटना के बाद से ही दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखे लगे. शुक्रवार की शाम को मुकीम अपने रिश्तेदार अजीम के साथ किसी काम से रुड़की आया था. जहां से वह बाइक से अंबर तालाब के बाजार से निकल रहा था. अंबर तालाब में ही एक दुकान पर दूसरे पक्ष के युवक बैठे हुए थे. इनमें से एक युवक ने मुकीम पर गोली चला दी. मुकीम के बाएं पैर में ऊपर की तरफ गोली लगी. गोली लगने से बाइक सवार दोनों युवक नीचे गिर पड़े.
पढ़ें- ICC T20 रैंकिंग में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने लगाई बड़ी छलांग, लेकिन भूला खेल विभाग
इसी दौरान आरोपी हमलावर वहां से फरार हो गए. लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. इसी बीच सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया गया. जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया घायल मुकीम का पुहाना निवासी युवकों से लेनदेन का विवाद है. इसके चलते ही युवक को गोली मारी गई है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
पढे़ं-Chardham Yatra 2023: केदारनाथ हेली सेवा में बड़े बदलाव की तैयारी, ब्लैक टिकटिंग और धोखाधड़ी से मिलेगी मुक्ति
ज्वालापुर क्षेत्र में भी चोरों के हौंसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि अब चोर घर में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते समय परिवार ने चोर को रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद चोर की धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी और सामान बरामद कर लिया गया है.
पढे़ं- Chardham Yatra पर जाने के लिए बतानी होगी मेडिकल हिस्ट्री, 55 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य
नशेड़ियों को ठोकना महिला को पड़ा भारी: ज्वालापुर क्षेत्र में घर के बाहर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे नशेड़ियों को मना करना महिला को भारी पड़ गया. नशेड़ी धारदार हथियार लेकर महिला को मारने के लिए दौड़ पड़े. घर में घुसकर महिला ने जान बचाई. आरोपी गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी देकर भाग निकले. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.