हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने बीती देर रात जूना अखाड़े के कोठारी को घेरकर बेसबॉल के बैट से कई वार किए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अखाड़े के संत जब शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो बदमाश मौके से फरार हो गए. कोठारी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिनके आधार पर बदमाशों की तलाशी की जा रही है.
बता दें की सोमवार देर रात करीब 11 बजे अखाड़े के कोठारी महाकाल गिरि भैरव मंदिर की तरफ किसी कार्य से गए थे. इसी दौरान पीछे से बेसबॉल का बैट लेकर आए दो युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. संत की चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग और संत वहां पहुंचे. तब तक हमलावर मौके से भाग निकले. संत को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जूना अखाड़े पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: रामनगर में हैवान बना पति, पत्नी पर फेंका तेजाब, हालत नाजुक
एसपी सिटी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें दो हमलावर कोठारी पर ताबड़तोड़ वार करते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब इन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. हमलावरों के पकड़ में आने के बाद ही मारपीट का मकसद का पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.