लक्सर: कोतवाली लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में उस वक्त तनावपूर्ण माहौल हो गया जब कुछ असमाजिक तत्वों ने संत रविदास की प्रतिमा को खंडित कर दिया. प्रतिमा खंडित होने की खबर गांव में फैलते ही लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नई प्रतिमा लगाने पर अड़े ग्रामीणों को कार्रवाई की भरोसा देकर शांत कराया.
बता दें कि लक्सर कोतवाली के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में शरारती तत्वों द्वारा संत रविदास की प्रतिमा को खंडित कर दिया. मौके पर पहुंचे एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में शरारती तत्वों द्वारा रविदास की प्रतिमा को खंडित कर दिया है. ऐसे में अब शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से नई प्रतिमा स्थापित करवाई जा रही है.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने 190 अटल आदर्श विद्यालयों को लेकर की समीक्षा बैठक
एसएसआई ने बताया कि रविदास की प्रतिमा खंडित किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शरारती तत्वों द्वारा गांव का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा और दोषियों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.