हरिद्वारः गर्मियों के सीजन में हरकी पैड़ी पर दिन ही नहीं बल्कि रात में भी यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है. इनमें कुछ उपद्रवी लोग हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri) का माहौल बिगाड़ रहे हैं. शनिवार देर रात हरियाणा के कुछ युवकों ने एक युवक की जमकर धुनाई (Haryana youths beat up) कर दी और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग हरियाणा से गंगा स्नान के लिए आए थे. किसी बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीट दिया.
यात्रा सीजन के दौरान हरिद्वार में हर तरफ श्रद्धालु नजर आते हैं. इन श्रद्धालुओं के लिए सबसे प्रमुख स्थान हर की पैड़ी ही रहता है. जहां पर ना केवल दिन बल की रात में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में ही कुछ उपद्रवी तत्व भी हर की पैड़ी पहुंच यहां की शांति व्यवस्था को भंग करने का काम करते हैं. आए दिन हर की पैड़ी पर शराब पीने से लेकर लड़ाई झगड़े तक के वीडियो वायरल होते हैं, बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है.
शनिवार देर रात घंटाघर पर उस समय अचानक भगदड़ मच गई जब कुछ युवक वहां पर एक युवक को मारने के लिए दौड़े. कुछ दूरी पर जाकर युवकों ने उस युवक को दबोचा लिया और जमकर धुनाई कर दी. बुरी तरह से पीटने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग हरियाणा से गंगा स्नान के लिए आए थे. मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बड़ी बात यह रही कि इस झगड़े के बाद काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिस जगह पर यह घटना हुई वहां पुरुषों के साथ महिला यात्री भी रात्रि विश्राम कर रहे थे.