रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चाऊमीन लेने जा रही किशोरी से छेड़छाड़ (Minor Girl Molestation in Roorkee) का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा है. वहीं, पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर, युवक के परिजन आरोपों को फर्जी बता रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव की किशोरी मंगलवार की रात को गांव में ही स्थित एक दुकान पर चाऊमीन लेने के लिए जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही एक युवक ने मौका पाकर उसे दबोच लिया. आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी. किशोरी ने जब विरोध किया तो युवक ने धमकी दे दी. किसी तरह से किशोरी आरोपी से बचकर अपने घर पहुंची. किशोरी ने घर आकर परिजनों को आपबीती बताई. जिसे सुन परिजन आग बबूला हो गए.
वहीं, किशोरी के परिजन आरोपी युवक के घर पहुंच गए. जहां दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई. इस दौरान मौके पर हंगामा भी हुआ. घटना से नाराज परिजनों ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ की तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
उधर, दूसरा पक्ष आरोपों को फर्जी बता रहा है. दूसरे पक्ष का कहना है कि विवाद के चलते उन पर दबाव बनाने के लिए आरोप लगाए गए हैं. उधर, पीड़ित पक्ष के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में डेरा डाले हैं. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे के कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार