हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार मे स्थित सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर में पहुंचे यूपी सरकार के दो राज्य मंत्रियों का अलग ही रंग देखने को मिला. दोनों मंत्री भक्ति में कुछ इस कदर डूब गए कि दोनों ने भजन मंडली में बैठकर सुरों की तान छेड़ दी और एक के बाद एक भजन गाने शुरू कर दिए. इस दौरान वहां मौजूद भजन मंडली ने भी उनका पूरा साथ दिया.
उत्तर प्रदेश सरकार के दो राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और विजय कश्यप मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्थित सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान वहां भजन मंडली भी बैठी हुई थी. फिर क्या था राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुरों की तान छेड़ दी और भजन गाना शुरू कर दिया.
पढ़ें- राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन मूहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने उठाए सवाल, विरोध में उतरे साधु संत
इस दौरान राज्यमंत्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें दक्षिण काली मंदिर में रुद्राभिषेक करने का अवसर प्राप्त हुआ है ये उनके लिए सौभाग्य की बात है. इस मंदिर में देशभर से लोग मां के दर्शन करने आते हैं. उन्होंने भगवान शिव और मां भगवती से प्रार्थना की है कि जल्द ही देश और दुनिया से कोरोना का खात्म हो.
वहीं, भजन मंडली के साथ जो उन्होंने भजन गाए जब उसको लेकर उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे सनातनी लोग है. उनके मन में गुरु के प्रति चार शब्द आ गए, जिसको उन्होंने भजन के माध्यम से सबके सम्मुख रखने के प्रयास किया.
राज्यमंत्री विजय कश्यप ने कहा कि वे भगवान शिव का अभिषेक और मां भगवती के चरणों में वंदना करने आए हैं. ताकि कोरोना महामारी से इस देश दुनिया को जल्द ही निजात मिल सके.