हरिद्वार: तीन दिवसीय आयुर्वेद और पशु चिकित्सा सेमिनार के दूसरे दिन आज केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ महेंद्र भाई मुंजपारा सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा इस सेमिनार से ज्ञान और विचारों का आदान-प्रदान होगा. इससे पशु समुदाय के लिए बहुत लाभ हो सकता है. इस तरह के सेमिनार का आयोजन पहली बार हुआ है. जी-20 की उत्तराखंड में दो बैठकों को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा आने वाले समय में इससे उत्तराखंड को फायदा मिलेगा.
केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ महेंद्र भाई मुंजपारा ने कहा आयुर्वेद ह्यूमेंस में कितना सफल है, हम सब जानते हैं. किस तरह से आयुर्वेद का लाभ लेकर पशुओं को भी इसका लाभ पहुंचाया जा सकता है, इस पर यहां चिंतन और मंथन किया जा रहा है. उन्होंने कहा यहां बैक टू बैक लेक्चर्स हो रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि इससे अच्छी रिसर्च निकलेगी. जी 20 की बैठक की मेजबानी मिलने पर उन्होंने कहा जी 20 ऐसा समूह है, जिसके पास जीडीपी का सबसे बड़ा इकॉनोमी का हिस्सा है. इतनी ताकत वाले ग्रुप की बैठक की दो बैठकें उत्तराखंड में होनी हैं. उत्तराखंड को इससे काफी फायदा होगा.
पढे़ं- निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग का रखा गया ख्याल
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी ने कहा तीन दिवसीय सेमिनार के बाद पशु चिकित्सा और आयुर्वेद को लेकर काम शुरू हो जाएगा. पशुपालन विभाग और आयुष विभाग ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा एक ऐसा पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा जो पशु चिकित्सकों को आयुर्वेद का ज्ञान देने में सक्षम होगा. सेमिनार का आयोजन उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति मथुरा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.