ETV Bharat / state

व्यापारियों ने सरकार से की दूध डेयरी खोलने की अवधि बढ़ाने की मांग - दूध डेयरी व्यापारियों की डेयरी खोलने की अवधि बढ़ाने की मांग की

लक्सर में सभी दूध डेयरी मालिकों ने एक मीटिंग आयोजित की. मीटिंग में कोरोना कर्फ्यू के दौरान डेयरी खुलने के समय में बढ़ोत्तरी की मांग की गई है.

दूध डेयरी व्यापारी
दूध डेयरी व्यापारी
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:42 AM IST

लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण राज्यभर में कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू के लिए गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं. इसके तहत निश्चित अवधि तक बाजार खोले जा रहे हैं. लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा सरकार पर बाजार खोलने की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. इसको लेकर नगर के सभी दूध डेयरी मालिकों ने एक मीटिंग का आयोजन किया. उन्होंने कोरोना कर्फ्यू के दौरान दूध डेयरी खुलने के समय में बढ़ोत्तरी की मांग की है. अगर सरकार द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सभी हड़ताल करेंगे.

डेयरी व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से जितना समय दूध विक्रेताओं को दिया जा रहा है, वह समय पर्याप्त नहीं है. उनका कहना है कि इतने समय में पर्याप्त दूध की बिक्री न होने से उनका काफी दूध खराब हो जाता है. इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सभी दूध डेयरी प्रतिष्ठानों को सुबह 7 से 12 बजे तक और शाम को 6 से 9 बजे तक का पर्याप्त समय दिया जाए. जिससे उनके दूध की सप्लाई आसानी से हो सके. उन्होंने कहा कि 10 बजे तक का समय बहुत कम है. इतने कम समय में दूध की बिक्री और दही-पनीर भी नहीं बना सकते हैं. कम समय में उनकी बिक्री भी बहुत कम हो रही है. इससे दुकान का किराया व बिजली का बिल के साथ अन्य खर्च पूरे नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें: कोविड अस्पताल में मरीजों की मौत मामले में DM ने मानी लापरवाही, आंकड़े छुपाने से किया इनकार

सभी दूध सप्लायर का कहना है कि अगर डेयरी वाले उनसे पूरा दूध नहीं खरीदेंगे तो वे लोग भी दूध की सप्लाई बंद कर देंगे.

लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कारण राज्यभर में कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू के लिए गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं. इसके तहत निश्चित अवधि तक बाजार खोले जा रहे हैं. लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा सरकार पर बाजार खोलने की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. इसको लेकर नगर के सभी दूध डेयरी मालिकों ने एक मीटिंग का आयोजन किया. उन्होंने कोरोना कर्फ्यू के दौरान दूध डेयरी खुलने के समय में बढ़ोत्तरी की मांग की है. अगर सरकार द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सभी हड़ताल करेंगे.

डेयरी व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से जितना समय दूध विक्रेताओं को दिया जा रहा है, वह समय पर्याप्त नहीं है. उनका कहना है कि इतने समय में पर्याप्त दूध की बिक्री न होने से उनका काफी दूध खराब हो जाता है. इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सभी दूध डेयरी प्रतिष्ठानों को सुबह 7 से 12 बजे तक और शाम को 6 से 9 बजे तक का पर्याप्त समय दिया जाए. जिससे उनके दूध की सप्लाई आसानी से हो सके. उन्होंने कहा कि 10 बजे तक का समय बहुत कम है. इतने कम समय में दूध की बिक्री और दही-पनीर भी नहीं बना सकते हैं. कम समय में उनकी बिक्री भी बहुत कम हो रही है. इससे दुकान का किराया व बिजली का बिल के साथ अन्य खर्च पूरे नहीं हो रहे हैं.

पढ़ें: कोविड अस्पताल में मरीजों की मौत मामले में DM ने मानी लापरवाही, आंकड़े छुपाने से किया इनकार

सभी दूध सप्लायर का कहना है कि अगर डेयरी वाले उनसे पूरा दूध नहीं खरीदेंगे तो वे लोग भी दूध की सप्लाई बंद कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.