ETV Bharat / state

Rishabh Pant Accident: जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे मर्सिडीज के अधिकारी, कार का भी करेंगे निरीक्षण

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के पीछे क्या-क्या कारण हैं, इसकी जांच लगातार जारी है. एक तरफ जहां सरकारी विभाग के अधिकारी मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं तो वहीं मर्सिडीज कार कंपनी के अधिकारी पुणे से गुरुकुल नारसन पहुंचे हैं. जिस वक्त हादसा हुआ था, उस समय ऋषभ पंत मर्सिडीज कार चला रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 8:12 PM IST

देहरादून: रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे की जांच के लिए मर्सिडीज कंपनी के अधिकारी पुणे से गुरुकुल नारसन पहुंचे हैं. टीम में शामिल सभी लोग दुर्घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं, साथ ही अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त कार का भी निरीक्षण करेंगे.

बता दें कि बीते 30 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार नारसन में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जब वो दिल्ली से रुड़की स्थित अपने आवास पर आ रहे थे. नारसन में दुर्घटना के बाद जहां ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थीं. वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए थे. कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार बुरी तरह जलकर राख हो गई थी.

mercedes
जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे मर्सिडीज के अधिकारी
पढ़ें- Rishabh Pant Accident: जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, अब वहां से शिफ्ट होगी नहर!

हादसे के बाद जांच के लिए लगातार कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और अपने-अपने स्तर से दुर्घटना की जांच करने में जुटी हैं. वहीं, दुनिया की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कार में आग लगने समेत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होना कंपनी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा था. अब मामले में जांच के लिए अब कार कंपनी के कुछ लोग पुणे से नारसन पहुंचे हैं.

हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन दुर्घटनास्थल पर काफी देर तक मौका मुयायना किया है. इससे पहले भी पंत के एक्सीडेंट के बाद साइड पर बना सालों पुराना पुश्ता और नहर को हटाने का काम भी शुरू हो गया है, जिसे जल्द ही हटा लिया जाएगा. फिलहाल पंत का मुंबई में इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वो जल्द मैदान में वापसी करेंगे.

देहरादून: रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे की जांच के लिए मर्सिडीज कंपनी के अधिकारी पुणे से गुरुकुल नारसन पहुंचे हैं. टीम में शामिल सभी लोग दुर्घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं, साथ ही अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त कार का भी निरीक्षण करेंगे.

बता दें कि बीते 30 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार नारसन में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जब वो दिल्ली से रुड़की स्थित अपने आवास पर आ रहे थे. नारसन में दुर्घटना के बाद जहां ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थीं. वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए थे. कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार बुरी तरह जलकर राख हो गई थी.

mercedes
जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे मर्सिडीज के अधिकारी
पढ़ें- Rishabh Pant Accident: जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, अब वहां से शिफ्ट होगी नहर!

हादसे के बाद जांच के लिए लगातार कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और अपने-अपने स्तर से दुर्घटना की जांच करने में जुटी हैं. वहीं, दुनिया की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कार में आग लगने समेत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होना कंपनी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा था. अब मामले में जांच के लिए अब कार कंपनी के कुछ लोग पुणे से नारसन पहुंचे हैं.

हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन दुर्घटनास्थल पर काफी देर तक मौका मुयायना किया है. इससे पहले भी पंत के एक्सीडेंट के बाद साइड पर बना सालों पुराना पुश्ता और नहर को हटाने का काम भी शुरू हो गया है, जिसे जल्द ही हटा लिया जाएगा. फिलहाल पंत का मुंबई में इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वो जल्द मैदान में वापसी करेंगे.

Last Updated : Jan 24, 2023, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.